मंगलवार और कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के सुभग समन्वय के साथ आज श्री जी की पूजा अर्चना का महत्वपूर्ण पर्व अंगारकी चौथ का दिन है।आज के दिन लोग उपवास करते है।रात को चन्द्र दर्शन, व पूजन कर व्रत पूर्ण किया जाता है।यदि मॉनसून की वजह से चन्द्र दर्शन नहीं हो पाता तो अक्षत से चन्द्र बनकर पूजा करने का प्रावधान भी है।आज गणपति अथर्वशीर्ष और संकष्ट नाशन गणेशस्तोत्र फिल्म इमरजेंसी का पठन लाभकारी होता है।कई लोग आज गणेश यज्ञ भी करवाते है।गणपति को मोदक का भोग अर्पित किया जाता है। यूं तो अंगारकी संकष्टी चतुर्थी वर्ष में दो बार आती है, लेकिन इस वर्ष यह चतुर्थी तीन बार है। 1 जनवरी को पहली चतुर्थी थी, आज दूसरी है, और 22 अक्टूबर के रोज तीसरी अंगारकी संकष्टी चतुर्थी होगी।
पौराणिक कथा के अनुसार महर्षि भारद्वाज श्री जी के प्रखर उपासक थे।उनके पुत्र अंगार ऋषि भी पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए पिता से भी प्रखर गणेश भक्त हुए।उनकी भक्ति से प्रसन्न होकर श्री गणेश ने उन्हें साक्षात दर्शन दिए और वरदान मांगने को कहा।अंगार ऋषि चूंकि किसी इच्छा से प्रेरित होकर भक्ति नहीं कर रहे थे, अतः उन्होंने कहा कि मैं बस हाथ जोड़ना चाहता हूं।उनकी इस बात से गणेश जी मंद मुस्कुराते रहे।और गणेश चतुर्थी को अंगार ऋषि के नाम पर अंगारकी चतुर्थी का नाम दिया।
आज के गणपति का पूजन, अर्चन पूर्ण फलदाई कहा गया है।

More Stories
Mostbet Güncel Giriş”
Pinup Kazino Rəsmi Saytı
تنزيل 1xbet => جميع إصدارات 1xbet V 1116560 تطبيقات المراهنات + مكافأة مجانية”