CATEGORIES

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
Thursday, April 3   1:37:03

Kho Gaye Hum Kahan: फिल्म शूटिंग के बाद इमोशनल हुई अनन्या पांडे, देखें फोटो शेयर कर क्या कहा!

Kho Gaye Hum Kahan: नए जमाने का सिनेमा अभी बड़े परदे पर अपनी जगह बनाने कि लिए बड़ी मशक्कत कर रहा है। नए दौर पर नई उमंगों के साथ नई पीढ़ी खुद को आगे ला रह है। फिल्म ‘खो गए हम कहां’ इस नई पीढ़ी के लिए आईने के जैसा ही है। ये फिल्म तीन युवा एक्टरों के साथ जोया अख्तर के सहायक रहे अर्जुन वरैन सिंह ने बनाई है। ये उनके निर्देशन में बनाई हुई पहली फिल्म है। फिल्स आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है।

जोया अख्तर , रीमा कागती द्वारा लिखित और एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी के बैनर तले रितेश सिधवानी , अख्तर, कागती और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित , फिल्म में आदर्श गौरव , सिद्धांत चतुवेर्दी और अनन्या पांडे हैं । फिल्म का नाम बार-बार देखो (2016) के एक गाने खो गए हम कहा पर ही आधारित है।

खो गए हम कहाँ तीन सबसे अच्छे दोस्त इमाद (सिद्धांत चतुर्वेदी), अहाना (अनन्या पांडे) और नील (आदर्श गौरव) के जीवन का अनुसरण करते हैं जो अपने लक्ष्यों, रिश्तों और भावनाओं को एक साथ प्रबंधित करते हैं।

क्या आपको पता हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे जो चंकी पांडे की बेटी हैं इस फिल्स की शूटिंग पूरी करने के बाद भावुक हो गई। फिल्म के रैपअप होने के बाद अनन्या ने कुछ फोटोज अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसमें पहली फोटो में वे अपने निर्देशक अर्जुन वरेन सिंह को गले लगते हुए दिखाई दे रही हैं। वहीं दूसरी फोटो में वे अपने को-स्टार सिद्धांत चतुर्वेदी और गौरव के साथ किसी झील के किनारे खड़ी हुई हैं।

ये भी पढ़ें – रणबीर कपूर और आलिया की बेबी राहा कपूर का फर्स्ट लुक वायरल

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि ‘माय ब्वॉयज, हमने एक फिल्म बना दी। खो गए हम कहां का रैप अप हो चुका है। यह एक संतुष्ट, खोजपूर्ण, मस्ती से भरा हुआ एक्सपीरियंस था’।