देश विदेश में हाल ही में हुई एक शादी चर्चा का केंद्र बनी और वह थी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी। इस शादी में बम ब्लास्ट की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने वड़ोदरा से पकड़ लिया है।
मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया x पर धमकी देने वाले की जांच शुरू की थी और यह ट्वीट वडोदरा के वाघोड़िया रोड पर सुवर्ण लक्ष्मी अपार्टमेंट में रहने वाले विरल आसरा ने किया होने की जानकारी सामने आई थी।
13 तारीख को की गई इस पोस्ट के चलते वडोदरा के युवक को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की है।
More Stories
कड़कड़ाती ठंड का कहर! 72 घंटे में 29 मौतें, 17 राज्यों में कोल्ड वेव अलर्ट
M. S. University के विवादास्पद VC का इस्तीफ़ा, हाईकोर्ट में सुनवाई के पहले ही लिया फैसला
मुंबई पहुंचा कोरोना जैसा HMPV, 6 महीने की बच्ची वायरस से संक्रमित