देश विदेश में हाल ही में हुई एक शादी चर्चा का केंद्र बनी और वह थी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी। इस शादी में बम ब्लास्ट की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने वड़ोदरा से पकड़ लिया है।
मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया x पर धमकी देने वाले की जांच शुरू की थी और यह ट्वीट वडोदरा के वाघोड़िया रोड पर सुवर्ण लक्ष्मी अपार्टमेंट में रहने वाले विरल आसरा ने किया होने की जानकारी सामने आई थी।
13 तारीख को की गई इस पोस्ट के चलते वडोदरा के युवक को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की है।
![](https://vnmtvnews.com/wp-content/uploads/2023/09/cropped-334932638_5761922917268107_7483947632124436142_n.jpg)
More Stories
दिल्ली में BJP के हाथों AAP की करारी हार, क्या खत्म हो जाएगा केजरीवाल का राजनीतिक सफर!
अहमदाबाद के बुलेट ट्रेन स्टेशन पर भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 14 गाड़ियों ने पाया काबू
दिल्ली चुनाव में कांग्रेस की स्थिति पर सहयोगी दलों ने ली चुटकी, कहा- “खाता खुल गया, यही बहुत है!”