29-09-2023
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा 28 सितंबर की शाम जयपुर पहुंचे। यहां उन्होंने रात 2 बजे तक राज्य के वरिष्ठ नेताओं के साथ मीटिंग की। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान शाह ने कई जगह परिवर्तन यात्राओं में भीड़ नहीं जुटने पर नाराजगी जताई। उन्होंने नेताओं को आपसी गुटबाजी को लेकर भी नसीहत दी। कल सुबह नड्डा और शाह को संघ पदाधिकारियों के साथ भी मीटिंग करनी थी। हालांकि, यह मीटिंग कैंसिल हो गई और दोनों नेता दिल्ली चले गए।मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल समेत कई नेता शामिल हुए। मीटिंग के बाद सीपी जोशी ने कहा, ‘राजस्थान में सांसदों को चुनाव लड़वाने का फैसला केंद्रीय चुनाव समिति करेगी। किसी भी सीनियर नेता को इग्नोर नहीं किया जा रहा।’ चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी ने कहा कि मीटिंग में चुनाव की घोषणा होने तक के कार्यक्रम तय किए गए।
More Stories
GPSC परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट: 16 फरवरी को नहीं होगी परीक्षा, जानें नई तारिखें
अहमदाबाद-मुंबई कॉरिडोर पर दौड़ेगी ‘मेड इन इंडिया’ बुलेट ट्रेन, 866 करोड़ रुपये में तैयार
नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती 2025: स्वतंत्रता संग्राम के नायक की वीरता को सलाम