संसद के शीतकालीन सत्र के सातवें दिन गृह मंत्री अमित शाह ने तीनों क्रिमिनल बिल वापस ले लिए। इनकी जगह तीन नए क्रिमिनल बिल लोकसभा में पेश किए गए।
गृहमंत्री अमित शाह ने इस मौके पर कहा कि संसदीय पैनल ने विधेयकों में सुधार की सिफारिश की थी। इसी वजह से संशोधन की बजाय नए विधेयक लाए गए। उधर, मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से जुड़ा बिल राज्यसभा से पास हो गया है।
चुनाव आयुक्तों से जुड़े बिल कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने पेश किया। चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि नया कानून जरूरी हो गया है, क्योंकि पहले के कानून में कुछ कमजोरियां थीं। उन्होंने विपक्ष के आरोपों को भी खारिज कर दिया कि यह विधेयक सुप्रीम कोर्ट के फैसले को दरकिनार करने के लिए लाया गया है।
More Stories
जलगांव के सरकारी अस्पताल में 12 शवों को लाया गया है। इनमें 7 की पहचान हो गई है। मरने वालों में 9 पुरुष और 3 महिलाएं हैं।
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा , Pushpak Express में आग की अफवाह से कूदे यात्री
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent