CATEGORIES

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
Friday, November 15   5:42:22

Parliament Budget Session: बजट सत्र से पहले दिल्ली में सर्वदलीय बैठक

बजट सत्र से पहले आज मंगलवार को संसद में सर्वदलीय बैठक हुई, जिसमें संसद से निलंबित सांसदों को फिर से बहाल किया गया।

बजट सत्र से पहले आयोजित सर्वदलीय बैठक में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई दलों के नेताओं ने शिरकत की।कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने इस बैठक पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि सर्वदलीय बैठक में उन्होंने असम में राहुल गांधी की यात्रा पर हुए हमले और राज्य सरकार की तरफ से लगाए गए प्रतिबंधों का मुद्दा उठाया। साथ ही हेमंत सोरेन, लालू प्रसाद समेत विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए CBI और ED के दुरुपयोग का भी जिक्र किया।

वहीं केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि यह बहुत सौहार्दपूर्ण बैठक थी। सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है। उन्होंने आगे कहा कि हमने पहले ही कहा था कि इंडिया गठबंधन केवल फोटो शूट है। गठबंधन की मौत तो करीब हो ही गई है। इसका ब्रेन डेड है।केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ऐलान किया है कि सभी विपक्षी सांसदों का निलंबन रद्द किया जाएगा। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान कुल 146 सांसद सस्पेंड किए गए थे।

मीटिंग में 30 पार्टियों के 45 नेता बैठक में शामिल हुए। इसमें कांग्रेस नेता कोडिकुनिल सुरेश, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) के नेता टीआर बालू, शिवसेना के राहुल शेवाले, समाजवादी पार्टी के नेता एस टी हसन, जनता दल यूनाइटेड के नेता राम नाथ ठाकुर और तेलुगु देशम पार्टी के जयदेव गल्ला शामिल थे।केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि मैंने केंद्र सरकार की तरफ से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और राज्यसभा सभापति हरिवंश नारायण सिंह से विपक्षी सांसदों के निलबंन को रद्द करने का अनुरोध किया था। उन्होंने यह निलंबन रद्द कर दिया है। बुधवार 31 जनवरी से सभी निलंबित सांसद सदन में लौटेंगे। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान कुल 146 सांसद सस्पेंड किए गए थे।