CATEGORIES

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
Sunday, February 23   1:28:37

Alisha Patel बनी 22nd VNM Garba Queen

12-10-22

वडोदरा की पुरानी गरबा संस्कृति को संजोए रखने के आशय के साथ पिछले 21 साल से आयोजित होने वाला गरबा कांटेस्ट VNM TV द्वारा इस वर्ष वड़ोदरा के ज्योति गार्डन में आयोजित किया गया। गरबा क्वीन प्रिंस कांटेस्ट में 7 साल से 55 साल की उम्र के 500 से ज्यादा प्रतिभागियों ने शिरकत करते हुए खूबसूरत गरबा की प्रस्तुति दी। एक से बढ़कर एक परिधानों में सज्ज गरबा खेलैयाओं ने खूबसूरत भाव भंगिमाओं के साथ गरबा के ताल पर घूमने का आनंद लिया। इन गरबा प्रेमियों को अपने सुर ताल पर झुमाया वड़ोदरा के प्रसिद्ध गरबा गायक परितोष गोस्वामी,उभरती गायिका अनुष्का पंडित और उनके सप्तक ग्रुप ने।


2 साल के कोरोना काल में पूरे गुजरात में नवरात्रि में गरबा आयोजन नहीं हो पाए और उसी के चलते तीसरे साल आयोजित गरबा क्वीन प्रिंस कांटेस्ट का उत्साह गरबा खेलैयाओं के सर चढ़कर बोला। अलग-अलग कैटेगरी में सभी उम्र के खेलैयाओं ने एक से बढ़कर एक ट्रेडिशनल ड्रेस में सज्ज होकर सप्तक ग्रुप के पारितोष गोस्वामी,अनुष्का पंडित और उनके ग्रुप के साथ गरबा खेलने का आनंद लिया।


इस प्रतियोगिता का आयोजन 7 to 14 girls,7 to 14 boys, 15 to 25 girls,15 to 25 boys, 26 to 35 girls,26 to 35 male, 36 to 45 girls,36 to 45 male 46 to 55 women कैटेगरी में आयोजित किया गया।