CATEGORIES

September 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  
Saturday, September 14   7:56:49
fake news

Alert! सरकारी नौकरियों के नाम पर ठगी कर रही ये वेबसाइट, सरकार की चेतावनी

आज के वक्त में नौकरी किसे पसंद नहीं हैं! हर कोई अच्छी नौकरी पाने के लिए दिन-रात कोशिश कर रहा है। उसमें भी अगर बात सरकारी नौकरियों की हो तो फिर बात ही क्या! पिछले कुछ सालों में जनसंख्या बढ़ने के साथ ही युवाओं में सरकारी नौकरी की चाहत भी बढ़ी है।

इस दौरान कुछ साइबर जालसाज सरकारी नौकरियों के प्रति युवाओं की दीवानगी का फायदा उठा रहे हैं। ये जालसाज सरकारी योजनाओं या सरकारी विभागों के नाम से मिलती-जुलती वेबसाइट बनाकर लोगों को धोखा दे रहे हैं। ऐसी ही एक वेबसाइट को लेकर सरकार की ओर से चेतावनी जारी की गई है।

सरकार ने जारी की चेतावनी

प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो यानी PIB की फैक्ट चेक टीम ने http://rashtriavikasyojna.org को लेकर अलर्ट जारी किया है। पीआईबी ने कहा है कि यह कोई सरकारी वेबसाइट नहीं है और यह एक फर्जी वेबसाइट है। यह वेबसाइट दावा करती है कि यह कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की है, हालांकि यह गलत है।

यह साइट नौकरी चाहने वालों से नौकरी आवेदन के नाम पर पैसे भी ले रही है। यह वेबसाइट आवेदन शुल्क के रूप में 1675 रुपये लेती है। लेकिन इसके बाद आपको वह रकम वापस नहीं मिलेगी और न ही नौकरी मिलेगी।