इन दिनों बॉलीवुड के सुपरस्टार और मल्टीटास्कर अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म Housefull 5 की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस दौरान उनके साथ कई अप्रत्याशित घटनाएं घट रही हैं।
हाल ही में फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी आंखों में चोट लग गई थी। उन्हें बैंडेज लगाए हुए देखा गया था। अब इस चोट के बाद अक्षय कुमार गले की तकलीफ से गुजर रहे हैं।
दरअसल, गुजरात के वडोदरा में अक्षय कुमार की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी। वह यहां RR Kabel प्लांट विजिट पर आए थे, जिसके वह ब्रांड एंबेसडर हैं। इस दौरान उनका गला बैठा हुआ था।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब उनकी अपकमिंग फिल्म के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि वह इस समय Housefull 5 की शूटिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक्शन सीन की वजह से उनका गला बैठ गया है।
हाल ही में इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें चोट भी लगी थी। जब उनकी चोट के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने जवाब दिया कि वह अब ठीक हैं और उन्हें सबकुछ साफ दिख रहा है।
आपको बता दें कि उनकी मोस्ट अवेटेज फिल्म Housefull 5 का निर्देशन तरुण मनसुखानी कर रहे हैं। इस मल्टीस्टारर फिल्म में अक्षय कुमार के साथ फरदीन खान, संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, चंकी पांडे, नरगिस फाखरी और रितेश देशमुख जैसे कई कलाकार नजर आएंगे।
More Stories
केजरीवाल की चुनावी मुहिम पर हमला , AAP और BJP के बीच आरोप-प्रत्यारोप की जंग
ICC Champions Trophy 2025 : टीम इंडिया का ऐलान, शमी की वापसी
कॉलकाता रेप-मर्डर केस में संजय रॉय दोषी करार , CBI ने कहा- आरोपी को फांसी दी जाए।