स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अपने फैंस को गुड न्यूज दी है। उन्होंने बताया है कि उन्हें भारत का पासपोर्ट मिल गया है। इसे लेकर अक्षय ने ट्वीट कर लिखा कि दिल और सिटीजनशिप दोनों हिंदुस्तानी है।
अक्षय के पास पहले कनाडा की नागरिकता थी। भारती की नागरिकता मिलने के बाद एक्टर काफी खुश नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट को देखर उनके फैंस भी उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं।
आपको बता दें कि अक्षय कुमार बहुत वक्त से भारत की नागरिकता लेने की कोशिश कर रहे थे। उनके पास भारतीय नागरिकता नहीं थी। इसके कारण उन्हें कई सारी आलोचनाओं का सामना करना पड़ता था। सोशल मीडिया पर कई अक्षय कुमार को कनाडा कुमार टैग देते थे।
ये भी पढ़ें- OMG 2 का विरोध, राष्ट्रीय हिंदू परिषद ने रखा अक्षय कुमार को लेकर 10 लाख का इनाम
अक्षय को कैसे मिली कनाडा की सिटीजनशिप
मीडिया को दिए एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमान ने इस बारे में जिक्र किया था। उन्होंने बताया कि ये जब बॉक्स ऑपिस पर उनकी 15 से ज्यादा फिल्में फ्लॉप हुई थी यह तब की बात है। खराब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के कारण उन्हें कनाडा जाकर काम करना शुरू करना पड़ा। तब उन्होंने वहां की नागरिकता के लिए अप्लाई किया था। उन्होंने इंटरव्यू में कहा था कि मैंने सोचा कि भाई, मेरी फिल्में चल नहीं रही हैं और मुझे काम करते रहना है। मैं कनाडा काम करने के लिए गया था। मेरा एक दोस्त कनाडा में था। उसने मुझे कहा कि यहां आ जा और इस दौरान मैंने कनाडा की नागरिकता के लिए अप्लाई किया था।
More Stories
देश में क्यों हो रही अनिल बिश्नोई की चर्चा? लॉरेंस बिश्नोई के उलट एक सच्चे संरक्षणकर्ता की कहानी
वडोदरा के काश पटेल बनेंगे अमेरिका की सर्वोच्च सुरक्षा एजेंसी CIA के प्रमुख? जानिए, कौन है ट्रंप का भरोसेमंद साथी?
‘अडानी का करोड़ों का प्रोजेक्ट रद्द कर दूंगा…’, चुनावी घोषणापत्र में उद्धव ठाकरे ने किए कई सारे बड़े वादे