असम को मिली अपनी पहली वित्त मंत्री, अजंता नियोग– 16 जुलाई को पेश करेंगी राज्य का बजट।
असम की वित्त मंत्री अजंता नियोग 16 जुलाई को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए राज्य बजट पेश करने जा रही हैं। असम की 15वीं विधानसभा का ये पहला बजट होगा
असम के इतिहास में पहली बार राज्य विधानसभा में कोई महिला वि मंत्री बजट पेश करने जा रही हैं। असम विधानसभा का बजट सत्र 12 जुलाई से शुरू हो रहा है
बता दें कि अंजता नियोग 2001 से 2016 तक तरुण गोगोई के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में मंत्री रह चुकी हैं। उन्होंने पिछले साल कांग्रेस छोड़ी और 29 दिसंबर को बीजेपी का दामन थाम लिया।
पांच बार से विधायक चुनी आ रहीं अजंता नियोग ने पिछला विधानसभा चुनाव गोलाघाट सीट से जीता। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के बिटुपन सेकिया को 9,325 वोट से हराया।
More Stories
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नतीजों का इंतजार, जानें क्या कहता है सट्टा बाजार
आखिर क्या है ‘ग्रे डिवोर्स’? जानिए इस अनोखे ट्रेंड के पीछे की सच्चाई!
‘Casting Couch से करियर में फायदा होना एक बड़ी गलतफहमी…’ इम्तियाज अली ने किया बड़ा खुलासा