CATEGORIES

January 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
Wednesday, January 22   12:46:13

एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी, तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर आपात स्थिति!

मुंबई से तिरुवनंतपुरम जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को बम की धमकी के बाद एयरपोर्ट पर आइसोलेशन बे में रखा गया है। इस धमकी के बाद तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर पूरी तरह से आपातकालीन स्थिति घोषित कर दी गई है, पीटीआई न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है।

विमान में कुल 135 यात्री सवार थे। फिलहाल, धमकी की उत्पत्ति के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है।

एआई 657 (BOM-TRV) ने 22 अगस्त 2024 को सुबह 7:30 बजे बम की धमकी की सूचना दी। इसके बाद 7:36 बजे  तिरुवनंतपुरम   एयरपोर्ट पर पूर्ण आपातकालीन स्थिति घोषित कर दी गई। विमान ने सुरक्षित लैंडिंग की और अब इसे आइसोलेशन बे में पार्क कर दिया गया है, जहां यात्रियों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला जा रहा है। किसी भी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। एयरपोर्ट के संचालन पर भी इसका कोई असर नहीं पड़ा है, तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बयान में कहा गया कि एयरपोर्ट के संचालन पर भी इसका कोई असर नहीं पड़ा है।

इस बीच, एयर इंडिया ने अपने बयान में कहा कि मुंबई से तिरुवनंतपुरम जा रही फ्लाइट AI 657 में क्रूज़ के दौरान एक विशिष्ट सुरक्षा अलर्ट प्राप्त हुआ था, जिसके बाद क्रू मेंबर ने सभी निर्धारित सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन किया और यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी।

एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, “सभी यात्री और क्रू सदस्य सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकल गए हैं। एयर इंडिया अपने यात्रियों और क्रू की सुरक्षा को सबसे अधिक महत्व देती है।”