राजस्थान के कोटा में बुधवार को अहमदाबाद की एक युवती ने आत्महत्या कर ली। वह कोटा के जवाहर नगर में रहकर NEET की तैयारी कर रही थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
कौन थी पीड़िता?
जवाहर नगर थाना क्षेत्र में एक पीजी में रहने वाली अफसा शेख ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। वह अहमदाबाद की निवासी थी और 6 महीने पहले NEET की तैयारी करने कोटा आई थी। हालांकि, उसने यह कदम क्यों उठाया, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर दिया है।
पीड़िता के मकान मालिक के भाई महेंद्र नागर ने बताया कि घटना की जानकारी सुबह करीब 10 बजे मिली, जब मेस का मैनेजर उसके कमरे में गया और छात्रा को नहीं उठता देख पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर जवाहर नगर पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दी। छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।
पुलिस अधिकारी राम लक्ष्मण गुर्जर ने बताया कि परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम और आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आत्महत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है, मामले की जांच जारी है।
महेंद्र नागर के अनुसार, 12वीं के बाद वह कोचिंग क्लास में तैयारी कर रही थी और पिछले पांच महीनों से उनके भाई के मकान में पीजी में रह रही थी। मंगलवार रात वह बच्चों के साथ नीचे देर तक खेल रही थी और खुश नजर आ रही थी। उसने बच्चों को चॉकलेट भी दी थी।
22 दिनों में आत्महत्या की 5 घटनाएं
कोटा में अपने भविष्य को संवारने के सपनों के साथ आने वाले छात्रों पर मानसिक दबाव साफ नजर आ रहा है। 2025 की शुरुआत के 22 दिनों में ही आत्महत्या की यह पांचवीं घटना है, जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। छात्रों द्वारा आत्महत्या के पीछे मानसिक तनाव मुख्य कारण बताया जा रहा है। जहां छात्रा ने आत्महत्या की, उस कमरे में पंखे पर हुक भी नहीं लगा था।

More Stories
पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत की आशंका ;आतंकियों ने नाम पूछकर मारी गोलियां
आतंक की छाया में पहलगाम ; खूबसूरत वादियों में गूंजीं गोलियां, राजस्थानी पर्यटक की मौत – 5 घायल
रक्षित चौरसिया केस में सामने आईं हैरान कर देने वाली सच्चाई ; ड्रग्स, स्पीड और ‘Another Round’ की पूरी कहानी!