गुजरात टी प्रोसेसर्स एंड पैकर्स लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक पराग देसाई ने रविवार शाम को दुनिया से अलविदा कह दिया। 49 साल के पराग का निधन अहमदाबाद के एक निजी हॉस्पिटल में हुआ। उनकी प्रतिष्ठित चाय ब्रांड वाघ बकरी चाय दुनिया भर में प्रसिद्ध है।
दरअसल 15 अक्टूबर को पराग देसाई के साथ एक दुर्घटना घट गई। मॉर्निंग वॉक करते वक्त आवारा कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया। खुद को बचाने के चक्कर में वे फिसलकर गिर गए और उनका ब्रेन हेमरेज हो गया था।
पराग देसाई वाघ बकरी ग्रुप में चौथी पीढ़ी के उद्यमी थे। उन्होंने देश की टॉप तीन चाय कंपनियों में अपनी जगह बनाने में काफी योगदान दिया था। 1995 में जब वह कंपनी में शामिल हुए तो इसकी वैल्यू करीब 100 करोड़ रुपये थी। आज कंपनी का बिजनस करीब 2,000 करोड़ रुपये का है।

More Stories
रिज़र्व बैंक के 90 साल ; दुनिया भर में चमकेगा भारत का रुपया!
GIFT City ; पीएम मोदी का सपना, जो ग्लोबल रैंकिंग में चमक रहा है
मनोज कुमार एक महानायक की विदाई, बेटे की नम आँखों में छुपा दर्द-: