गुजरात में इस वक्त लोग नवरात्रि के रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान गरबा खेलने के लिए महिलाएं और लड़कियां देर तक घर से बाहर जाती हैं। वहीं राज्य सरकार ने भी देर रात तक गरबे खेलने की इजाजत दे दी है। फिर पिछले 15 दिनों में रेप की 8 से ज्यादा घटनाएं सामने आ चुकी हैं। हालही में वडोदरा के भायली की एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला अभी शांत नहीं हुआ की अब सूरत से भी ऐसी ही एक वारदात सामने आई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, सूरत के मंगरोल के बड़े गांव बोरसरा में सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई है। जिसमें सगीरा अपनी सहेली से मिलने गई थी, इसी बीच तीन लोग पहुंचे और सगीरा की सहेली की पिटाई कर दी और वहां से चले गए। इसके बाद आशंका है कि नाबालिग को सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही रेंज आईजी, जिला पुलिस प्रमुख, एलसीबी, एसओजी समेत पुलिस का काफिला मौके पर पहुंच गया है। घटना की जांच के लिए पुलिस डॉग स्क्वायड की मदद ली गई है। पुलिस ने आसपास के इलाके के सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए हैं।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल