CATEGORIES

March 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
Monday, March 31   5:47:00

खालिस्तानियों की धमकी के बाद गुजरात पुलिस ने मांगी केंद्रीय एजेंसियों की सहायता

इस बार क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में हुआ है और वर्ल्ड कप पर आतंकी साया भी मंडरा रहा है ऐसे में गुजरात पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों की सहायता मांगी है।

आगामी 5 अक्टूबर से भारत में क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत होने जा रही है। मैच का शुभारंभ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम से होना है। इसी बीच खालिस्तानियों की मैच में गड़बड़ी फैलाने की धमकियों के चलते गुजरात पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों से मदद मांगी है।

अहमदाबाद साइबर क्राइम के डीसीपी अजीत राजियान ने इस पर बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर हमने केंद्रीय एजेंसियों से मदद मांगी है। ​​अब इस मामले में देश की टॉप एजेंसी अहमदाबाद साइबर क्राइम के साथ मिलकर काम करेगी। इसमें एनआईए, आरओ, सेंट्रल आईबी भी शामिल होंगी। आधिकारिक रूप से हमने काम भी शुरू कर दिया है।

डीसीपी अजीत राजियान ने आगे बताया कि अगले कुछ दिनों में भारत में क्रिकेट विश्व कप शुरू होने वाला है, इस विश्व कप पर खालिस्तानी समर्थक ने रिकॉर्डेड कॉल कर अपना डर ​​फैलाने की कोशिश की है। ये सभी कॉल विदेशी धरती से किए गए थे। सुरक्षा एजेंसियों ने भी सुरक्षा के मद्देनजर कमर कस ली है।

गौरतलब है कि खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवन्त पन्नू के खिलाफ अहमदाबाद साइबर सेल में एफआईआर दर्ज की गई है। पन्नू ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के क्रिकेट मैच में हमले की धमकी दी है।

आतंकी पन्नू ने प्री-रिकॉर्डेड मैसेज वीडियो में कहा है कि पीएम मोदी शहीद निज्जर की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं और सिख फॉर जस्टिस इस हत्या का बदला लेगा। 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में होने वर्ल्ड कप के मैच हमारे टारगेट होंगे।