CATEGORIES

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
Tuesday, April 22   10:45:09
Sharad Pawar and Ajit Pawar

महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल तेज, ठाकरे के बाद अब पवार परिवार में ‘समाधान’ की चर्चा!

महाराष्ट्र की राजनीति इन दिनों काफी गर्म है। जहां एक ओर उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की मुलाकात की खबरों ने सुर्खियां बटोरीं हैं, वहीं अब पवार परिवार में भी संभावित मेल-मिलाप की अटकलों ने हलचल मचा दी है।

एनसीपी (शरद पवार गुट) के मुखिया शरद पवार और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार हाल ही में कई बार एक ही मंच पर नजर आए हैं। सोमवार को दोनों एक साथ एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के कृषि और शुगर इंडस्ट्री में उपयोग को लेकर चर्चा करते दिखे — यह पिछले पंद्रह दिनों में तीसरा मौका था जब दोनों नेताओं ने मंच साझा किया।

सगाई का मौका बना मेलजोल का बहाना?

हाल ही में दोनों नेता शरद पवार के पोते जय पवार की सगाई में भी साथ नजर आए। इस मुलाकात पर सफाई देते हुए कहा गया कि “परिवार समारोह में लोग साथ आते हैं, इसे किसी और नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए।”

सतारा की साझा उपस्थिति ने फिर से बढ़ाई उम्मीदें

लेकिन यह मुलाकात केवल परिवारिक समारोह तक सीमित नहीं थी, इसके पहले सतारा में रायत एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के एक कार्यक्रम में भी शरद पवार और अजित पवार एक साथ नजर आए थे। उस दौरान अजित पवार ने कहा, “मेरे काका चेयरमैन हैं और मैं ट्रस्टी हूं। जब मैं बैठकों में जाता हूं, तो डिप्टी सीएम नहीं बल्कि ट्रस्टी की हैसियत से जाता हूं।”

क्या खत्म होगी काका-भतीजे की दूरी?

पवार परिवार दशकों से महाराष्ट्र की राजनीति में एक मजबूत स्तंभ रहा है। कभी शरद पवार और अजित पवार की जोड़ी ने एनसीपी के जरिए राज्य में गहरी पकड़ बनाई थी। लेकिन हाल के वर्षों में मतभेद बढ़े, और अजित पवार ने बीजेपी-शिवसेना सरकार का दामन थाम लिया।

हालांकि, इन तमाम राजनीतिक घटनाओं के बावजूद दोनों के बीच समय-समय पर मुलाकात होती रही है। अब जब वे बार-बार एक मंच पर दिख रहे हैं, तो यह सवाल उठ रहा है — क्या काका-भतीजे की यह दूरी अब कम होने वाली है? क्या पवार परिवार फिर से एकजुट होगा?

भविष्य क्या मोड़ लेगा, यह तो वक्त बताएगा, लेकिन महाराष्ट्र की राजनीति में इस ‘समाधान’ की चर्चा ने सभी की निगाहें एक बार फिर पवार परिवार पर टिका दी हैं।