गुजरात के सूरत के बाद भरूच में भी दो कौम के लोगों के बीच कौमी घर्षण देखा गया, जिस पर पुलिस ने काबू पाया।
भरूच के पश्चिमी इलाके में गोकुल नगर है जहां हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग साथ मिलकर रहते हैं। मुस्लिम समाज का ईद ए मिलाद का त्यौहार आ रहा है ऐसे में तोरण और झंडा लगाने पर यहां 2 कोम के बीच घर्षण देखा गया, जिसकी जानकारी पाकर भरूच जिला एसपी मयूर चावड़ा फौरन मौके पर पहुंचे और लोगों को वहां से हटाकर तत्काल स्थिति पर काबू पाया।
डीएसपी भारूच मयूर चावड़ा के मुताबिक बीती रात 10.30 बजे के करीब पुलिस को सूचना मिली थी कि दो समुदाय के लोग आमने सामने आ गए हैं. पुलिस मौके पर पहुंची तो इसमें झंडे लगाने के विषय में दोनो और बवाल हुआ था. पुलिस ने आकर स्थिति पर काबू पाया है. फिलहाल इसकी जांच चल रही है।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल