गुजरात के सूरत के बाद भरूच में भी दो कौम के लोगों के बीच कौमी घर्षण देखा गया, जिस पर पुलिस ने काबू पाया।
भरूच के पश्चिमी इलाके में गोकुल नगर है जहां हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग साथ मिलकर रहते हैं। मुस्लिम समाज का ईद ए मिलाद का त्यौहार आ रहा है ऐसे में तोरण और झंडा लगाने पर यहां 2 कोम के बीच घर्षण देखा गया, जिसकी जानकारी पाकर भरूच जिला एसपी मयूर चावड़ा फौरन मौके पर पहुंचे और लोगों को वहां से हटाकर तत्काल स्थिति पर काबू पाया।
डीएसपी भारूच मयूर चावड़ा के मुताबिक बीती रात 10.30 बजे के करीब पुलिस को सूचना मिली थी कि दो समुदाय के लोग आमने सामने आ गए हैं. पुलिस मौके पर पहुंची तो इसमें झंडे लगाने के विषय में दोनो और बवाल हुआ था. पुलिस ने आकर स्थिति पर काबू पाया है. फिलहाल इसकी जांच चल रही है।
More Stories
त्वचा की देखभाल: खूबसूरत और हेल्दी स्किन के लिए अपनाएं ये आदतें
सूरत में 8वीं कक्षा की छात्रा ने आत्महत्या की, फीस न भरने पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप
खेती का नया चेहरा: Organic गुलाब और अमरूद से कैसे चमकी महेश पिपरिया की किस्मत