लोकसभा चुनाव के चलते राहुल गांधी आज गुजरात के पाटन आए, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया वहीं क्षत्रिय समाज ने उनका विरोध भी किया।
गुजरात में चुनाव प्रचार का एक सप्ताह ही बचा है ऐसे में स्टार प्रचारक लगातार गुजरात में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसी के तहत कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी गुजरात के पाटन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल समेत के कांग्रेस के नेताओं ने उनका स्वागत किया। यहां उन्होंने मां अंबा और मां बहुचर की जय बुलवाकर अपने भाषण की शुरुआत की। लोकसभा चुनाव 2024 को उन्होंने दो विचारधारा की लड़ाई बताते हुए संविधान और लोकतंत्र बचाने की लड़ाई में जुड़ने का सभी से आह्वान किया। राहुल गांधी ने कांग्रेस के प्रत्याशी चंदन जी ठाकोर को विजेता बनाने की मतदाताओं से अपील की।
इस मौके पर राहुल गांधी द्वारा दिए गए राजा महाराजाओं के बयान मामले क्षत्रिय समाज द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। क्षत्रिय समाज के लोगों ने टिंबी तीन रस्ता पर काले झंडे फहरा कर विरोध प्रदर्शन किया। राहुल गांधी के आने से पहले हुए इस विरोध प्रदर्शन में क्षत्रिय समाज के युवाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया।

More Stories
मनोज कुमार एक महानायक की विदाई, बेटे की नम आँखों में छुपा दर्द-:
अहमदाबाद में बढ़ेगी गर्मी की तपिश! पारा पहुँचा 40 डिग्री, आज से तीन दिन के लिए येलो अलर्ट जारी
वक्फ संशोधन बिल पारित होते ही कानून में होंगे ये 10 बड़े बदलाव, जानिए पूरी जानकारी