CATEGORIES

January 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
Tuesday, January 28   1:58:57

Assembly-Elections 2023: राजस्थान के बाद अब MP और CG में भी हो सकता है तारीखों में बदलाव, इस वजह से तेज हो रही मांग

देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इनमें से हालही में राजस्थान में होने वाले चुनावों की तारीख में बदलाव किया था। इसके चलते अब मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग तारीखों के बदलने की मांग उठने लगी है।

दरअसल मध्य प्रदेश में भोजपुरी एकता मंच के प्रतिनिधि मंडल ने वोटिंग की तारीखों को बदलने के लिए चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है। इसमें भोजपुरी एकता मंच के प्रतिनिधि नंडल ने कहा कि 17 नवंबर को प्रदेश में मतदान होना है, वहीं दूसरी ओर 17 से 20 नवंबर तक छठ पर्व मनाया जा रहा है। पूरे प्रदेश में भोजपुरी समाज की आबादी लगभग 35 लाख और राजधानी भोपाल में लगभग पांच लाख हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस स्थिति में 17 नवंबर को मतदान कराने से वोटिंग प्रतिशत प्रभावित हो सकता है। इसलिए मतदान की तारीखों में बदलाव किया जाना चाहिए।

आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभाओं के लिए 17 नवंबर को वोटिंग करने का ऐलान किया है। वहीं 3 दिसंबर को मतगणना होगी।

मध्य प्रदेश के साथ छत्तीसगढ़ में भी मतदान की तारीखों को बदलने की मांग जोरों पर हैं। यहां भी छठ पूजा का हवाला देते हुए तारीखों में परिवर्तन की मांग की जा रही है। छठ पर्व में दूसरे चरण के मतदान की तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। वो इसलिए क्योंकि इस दिन ही सूर्य उपासना का महापर्व छठ पर्व प्रारंभ हो रहा है। इस वजह से छत्तीसगढ़ में छठ आयोजन समिति ने मतदान करने वाली महिलाओं के नहीं निकलने को लेकर संशय जताते हुए चुनाव आयोग से तारीख बदलने की मांग की है।

आपको बता दें कि हालही में राजस्थान में विधानसभा चुनावों की तरीख को 23 नवंबर से बदलकर 25 नवंबर कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने कहा है कि चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद कई राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने चुनाव की तारीख बदले की अपील की थी।