देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इनमें से हालही में राजस्थान में होने वाले चुनावों की तारीख में बदलाव किया था। इसके चलते अब मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग तारीखों के बदलने की मांग उठने लगी है।
दरअसल मध्य प्रदेश में भोजपुरी एकता मंच के प्रतिनिधि मंडल ने वोटिंग की तारीखों को बदलने के लिए चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है। इसमें भोजपुरी एकता मंच के प्रतिनिधि नंडल ने कहा कि 17 नवंबर को प्रदेश में मतदान होना है, वहीं दूसरी ओर 17 से 20 नवंबर तक छठ पर्व मनाया जा रहा है। पूरे प्रदेश में भोजपुरी समाज की आबादी लगभग 35 लाख और राजधानी भोपाल में लगभग पांच लाख हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस स्थिति में 17 नवंबर को मतदान कराने से वोटिंग प्रतिशत प्रभावित हो सकता है। इसलिए मतदान की तारीखों में बदलाव किया जाना चाहिए।
आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभाओं के लिए 17 नवंबर को वोटिंग करने का ऐलान किया है। वहीं 3 दिसंबर को मतगणना होगी।
मध्य प्रदेश के साथ छत्तीसगढ़ में भी मतदान की तारीखों को बदलने की मांग जोरों पर हैं। यहां भी छठ पूजा का हवाला देते हुए तारीखों में परिवर्तन की मांग की जा रही है। छठ पर्व में दूसरे चरण के मतदान की तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। वो इसलिए क्योंकि इस दिन ही सूर्य उपासना का महापर्व छठ पर्व प्रारंभ हो रहा है। इस वजह से छत्तीसगढ़ में छठ आयोजन समिति ने मतदान करने वाली महिलाओं के नहीं निकलने को लेकर संशय जताते हुए चुनाव आयोग से तारीख बदलने की मांग की है।
आपको बता दें कि हालही में राजस्थान में विधानसभा चुनावों की तरीख को 23 नवंबर से बदलकर 25 नवंबर कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने कहा है कि चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद कई राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने चुनाव की तारीख बदले की अपील की थी।
More Stories
वक्फ संशोधन विधेयक को JPC की मंजूरी: 14 संशोधनों को मिली हरी झंडी, विपक्ष के सुझाव खारिज
Coldplay देखने आए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के साथ हुआ बड़ा कांड, सालों की मेहनत बर्बाद!
भारत का ऐसा मंदिर जहां भगवान शिव पर चढ़ाए जाते हैं जिंदा केकड़े