कल घोषित किए गए मेडिसिन के नोबेल प्राइज के बाद आज फिजिक्स में उम्दा संशोधन करने वाले वैज्ञानिकों को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
फिजिक्स में 2023 का नोबेल प्राइज पियरे ऑगस्टिनी, फेरेंस क्राउसज और एन हुलियर को मिला है। कमिटी ने इलेक्ट्रॉन्स पर स्टडी के लिए इन्हें ये खिताब दिया है। यह अवॉर्ड उन प्रायोगिक तरीकों के लिए दिया गया जिसमें मैटर में इलेक्ट्रॉन की गतिशीलता की स्टडी के लिए प्रकाश के एटोसेकंड पल्स उत्पन्न किए गए।
ये भी पढ़ें – कैटलिन कारिको-ड्रू वीसमैन को मेडिसिन का नोबेल प्राइज
एनी हुलियर फिजिक्स के फील्ड में नोबेल जीतने वाली पांचवीं महिला बनी है। अब तक फिजिक्स के क्षेत्र में 119 लोगों को इस खिताबा से नवाजा गया है। इससे पहले सोमवार यानी, 2 अक्टूबर को मेडिसिन क्षेत्र में नोबेल प्राइज कैटलिन कारिको और ड्रू वीसमैन को मिला है। प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन एक सप्ताह तक चलेगा।
More Stories
कोटा में अहमदाबाद की छात्रा ने की आत्महत्या, 22 दिनों में 5वीं घटना, NEET की कर रही थी तैयारी
वडोदरा की नर्मदा कैनाल में एक और हादसा, कुत्ते को बचाने की कोशिश में युवक की दर्दनाक मौत
माँ से माहिर तक: परिवार को दिया गया समय न केवल मूल्यवान है बल्कि बेहद महत्वपूर्ण भी…