CATEGORIES

August 2024
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
Thursday, August 29   3:41:48
viral video

गुजरात के बाद अब मुंबई एयरपोर्ट का Video viral, नौकरी के लिए उमड़ा युवाओं का हुजूम

देश में बेरोजगारी के हालात का एक और नया मंजर सामने आ रहा है। गुजरात के भरूच के बाद मुंबई के कलिना इलाके में एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड. द्वारा आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में बड़ी संख्या में युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

सोशल मीडिया में वायरल हुए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मुंबई एयरपोर्ट पर इंटरव्यू के लिए सबसे पहले जाने के लिए युवाओं में होड़ मची रही। एयरपोर्ट लोडर यानी अप्रेंटिस हवाई अड्डों पर रखरखाव और मरम्मत का काम करते हैं। पर्चा काउंटर पर ही फार्म लेने के लिए मारामारी मची रही। आवेदक बिना खाना-पानी के घंटों तक अपनी बारी का इंतजार करते रहे।

दरअसल 16 जुलाई को मुंबई एयरपोर्ट पर एयर इंडिया में अलग-अलग पदों के लिए आवेदन देने बड़ी संख्या में ग्रेजुएट कालीना पहुंचे थे। बता दें कुछ दिनों पहले ही एयर इंडिया ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए इस भर्ती की सूचना प्रसारित की थी। इस भर्ती में शामिल होने के लिए मुंबई के साथ महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों से लोग सुबह से बस, ट्रेन और मेट्रो से कालीन एयरपोर्ट पहुंचे थे। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

इंटरव्यू के लिए योग्य कैंडिडेट

एयरपोर्ट लोडर में 600 पदों के लिए 25000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे। इस पद का वेतनमान 20000-25000 था। हालाँकि, रुपये के ओवरटाइम भत्ते के साथ। 30000 प्रति माह. शैक्षणिक योग्यता सामान्य थी। बस, उम्मीदवार को शारीरिक रूप से फिट होना होगा।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से इस तरह की घटना हो रही है. हाल ही में गुजरात के भरूच के अंकलेश्वर स्थित एक होटल में नौकरी के लिए इंटरव्यू का आयोजन किया गया था. जिसमें बड़ी संख्या में आवेदक उमड़े थे। इंटरव्यू के लिए जुटी भीड़ में भगदड़ मच गई.