दिल्ली एयरपोर्ट के बाद राजकोट में भी धुआंधार बरसात के बीच राजकोट के हिरासर एयरपोर्ट पर पैसेंजर पैसेज की कैनोपी टूट जाने की घटना सामने आई है। अच्छी बात यह रही कि उस वक्त नीचे कोई पैसेंजर नहीं होने से बड़ी दुर्घटना टल गई, लेकिन हाल ही में बने हिरासर एयरपोर्ट की गुणवत्ता विहीन कार्य की पोल जरूर खुल गई है।
एयरपोर्ट डायरेक्टर दिगंत बहोरा ने इस मामले कहा है की बरसात का पानी भर जाने से कैनोपी टूट पड़ी। यह दुर्घटना टेंपरेरी टर्मिनल के बाहर घटी है, दुर्घटना के चलते यात्रियों में दहशत का माहौल देखा गया। अच्छी बात यह रही कि उसे वक्त वहां से कोई पैसेंजर गुजर नहीं रहा था,जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। अभी तो मानसून की शुरुआत ही है और तेज हवा और बारिश में एयरपोर्ट के कमजोर निर्माण की पोल खुल गई है।अगर ज्यादा बारिश होती है तो यहां बड़ी दुर्घटना भी घट सकती है।
More Stories
VMC के 300 से अधिक कर्मचारियों को मिलेगा फायदा: फिक्स वेतन की जगह सरकार के नियमों के तहत मिलेगा 10-20-30 वेतनमान
Meta Ends US Fact-Checking: क्या ट्रंप का रास्ता आसान करना चाहते हैं Zuckerberg?
दिल्ली में BJP का केजरीवाल के घर तक पूर्वांचल सम्मान मार्च, कार्यकर्ताओं ने तोड़े बैरिकेड