दिल्ली एयरपोर्ट के बाद राजकोट में भी धुआंधार बरसात के बीच राजकोट के हिरासर एयरपोर्ट पर पैसेंजर पैसेज की कैनोपी टूट जाने की घटना सामने आई है। अच्छी बात यह रही कि उस वक्त नीचे कोई पैसेंजर नहीं होने से बड़ी दुर्घटना टल गई, लेकिन हाल ही में बने हिरासर एयरपोर्ट की गुणवत्ता विहीन कार्य की पोल जरूर खुल गई है।
एयरपोर्ट डायरेक्टर दिगंत बहोरा ने इस मामले कहा है की बरसात का पानी भर जाने से कैनोपी टूट पड़ी। यह दुर्घटना टेंपरेरी टर्मिनल के बाहर घटी है, दुर्घटना के चलते यात्रियों में दहशत का माहौल देखा गया। अच्छी बात यह रही कि उसे वक्त वहां से कोई पैसेंजर गुजर नहीं रहा था,जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। अभी तो मानसून की शुरुआत ही है और तेज हवा और बारिश में एयरपोर्ट के कमजोर निर्माण की पोल खुल गई है।अगर ज्यादा बारिश होती है तो यहां बड़ी दुर्घटना भी घट सकती है।

More Stories
कर्नाटका के पूर्व DGP की हत्या का चौकाने वाला खुलासा ; पत्नी पर गंभीर आरोप , जानिए पूरी सच्चाई!
BCCI की नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट: रोहित-कोहली टॉप ग्रेड में कायम, श्रेयस और ईशान की वापसी
भाजपा के झूठ के खिलाफ कांग्रेस का आर-पार का संघर्ष ; नेशनल हेराल्ड केस बना सियासी युद्ध का नया मोर्चा