गुजरात में दाहोद लोकसभा के बाद पंचमहाल लोकसभा में भी EVM के साथ एक युवक का वीडियो वायरल होने पर पुलिस और प्रशासन पर सवालिया निशान लग गया है।
दाहोद लोकसभा के मतदान केंद्र का एक वीडियो कल वायरल हुआ था जिसमें विजय भाभोर नामक युवक EVM के साथ खिलवाड़ करता हुआ नजर आया था, कुछ ऐसा ही पंचमहाल लोकसभा से सामने आए वीडियो में भी दिख रहा है, जहां चुनाव आयोग के नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई गई है।
पंचमहाल लोकसभा से EVM के साथ छेड़खानी का एक और वीडियो वायरल हुआ है, जहां एक युवक ने नियम के खिलाफ मतदान केंद्र में मोबाइल ले जाकर EVM का वीडियो बनाया है। वोट डालते हुए अपनी मूंछों को ताव देता हुआ यह युवक खुद ही अपना वीडियो बना रहा है। यहां चुस्त पुलिस बंदोबस्त के बीच युवक मतदान केंद्र तक मोबाइल कैसे ले गया, उस पर सवाल उठ रहे हैं।
कल के विजय भाभोर मामले आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष समेत के कार्यकर्ताओ ने संतरामपुर पुलिस थाने में शिकायत की है। इसके बाद मामले में शामिल आरोपी को हिरासत में लेकर कानूनी कार्यवाही भी की जा रही है। मतदान केंद्र पर एजेंट के रूप में तैनात कर्मचारियों ने भी इस मामले अपना बयान दिया है।
More Stories
iPhone 15 Pro Max पर हजारों का डिस्काउंट, Amazon पर मिल रहा नया ऑफर, एक क्लिक में देखें Details-
रिजल्ट से पहले संजय राउत का बड़ा बयान, ‘महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में कुछ तो गड़बड़ है’
Election Results 2024 LIVE: BJP की बड़ी जीत, महायुति ने बहुमत का आंकड़ा किया पार