गुजरात में दाहोद लोकसभा के बाद पंचमहाल लोकसभा में भी EVM के साथ एक युवक का वीडियो वायरल होने पर पुलिस और प्रशासन पर सवालिया निशान लग गया है।
दाहोद लोकसभा के मतदान केंद्र का एक वीडियो कल वायरल हुआ था जिसमें विजय भाभोर नामक युवक EVM के साथ खिलवाड़ करता हुआ नजर आया था, कुछ ऐसा ही पंचमहाल लोकसभा से सामने आए वीडियो में भी दिख रहा है, जहां चुनाव आयोग के नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई गई है।
पंचमहाल लोकसभा से EVM के साथ छेड़खानी का एक और वीडियो वायरल हुआ है, जहां एक युवक ने नियम के खिलाफ मतदान केंद्र में मोबाइल ले जाकर EVM का वीडियो बनाया है। वोट डालते हुए अपनी मूंछों को ताव देता हुआ यह युवक खुद ही अपना वीडियो बना रहा है। यहां चुस्त पुलिस बंदोबस्त के बीच युवक मतदान केंद्र तक मोबाइल कैसे ले गया, उस पर सवाल उठ रहे हैं।
कल के विजय भाभोर मामले आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष समेत के कार्यकर्ताओ ने संतरामपुर पुलिस थाने में शिकायत की है। इसके बाद मामले में शामिल आरोपी को हिरासत में लेकर कानूनी कार्यवाही भी की जा रही है। मतदान केंद्र पर एजेंट के रूप में तैनात कर्मचारियों ने भी इस मामले अपना बयान दिया है।
More Stories
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नतीजों का इंतजार, जानें क्या कहता है सट्टा बाजार
आखिर क्या है ‘ग्रे डिवोर्स’? जानिए इस अनोखे ट्रेंड के पीछे की सच्चाई!
‘Casting Couch से करियर में फायदा होना एक बड़ी गलतफहमी…’ इम्तियाज अली ने किया बड़ा खुलासा