CATEGORIES

January 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
Thursday, January 23   10:38:36

Bill Gates के बाद अब PM नरेंद्र मोदी को चाय पिलाने का सपना, सेलिब्रिटी बना ‘डॉली चायवाला’

आपने वो कहावत तो सुनी ही होगी की ‘किस्मत मेहरबान तो गधा पहलवान’ कब किसकी किस्मत कब चमक जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। हालही में ऐसा ही एक किस्सा देखने को मिला। जहां नागपुर के फेमस डॉली चायवाला की किस्मत ऐसी चमकी कि इसे देख सभी चकाचौंध रह गए।

दरअसल सोशल मीडिया पर आपने डॉली चायवाला के कई वायरल वीडियो देखे होंगे। लेकिन, हालही में उनकी चाय की टपरी पर ऐसे महमान आए जिन्होंने उन्हें इंटरनेशनल लेवल तक फेमस कर दिया। माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने इंटरनेट सनसनी डॉली चायवाला से मुलाकात की, जो चाय बनाने और परोसने की अपनी अनूठी शैली के लिए जानी जाती हैं और चाय पे पर चर्चा की। ये पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर पायरल हो रहा है।

भारत दौरे पर आए बिल गेट्स ने जैसे ही सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया वो तेजी से वायर हो गई। वीडियो शेयर करते हुए बिल गेट्स कहते हैं कि मैं दोबारा भारत आने के लिए उत्साहित हूं। जो अनोखे इनोवेशन का घर है। नए प्रकार के काम करने के लिए, जिंदियों को बचाने और उनमें सुधार लाने के लिए। इस वीडियो को अभी तक 8.2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। लोग कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ये वीडियो हैदराबाद में शूट किया गया था।

जिस चाय वाले से बिल गेट्स ने मुलाकात की थी वो डॉली चायवाला की सड़क किनारे चाय की दुकान नागपुर के सदर इलाके में पुराने वीसीए स्टेडियम के पास स्थित है। सोशल मीडिया पर लोकप्रिय चाय बेचने वाले डॉली के पास जैसे ही बिल गेट्स पहुंचते है, वो उन्हें एक चाय देने को कहते हैं।

डॉली से बताचीत में डॉली ने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि वो व्यक्ति कौन हैं, जिसे उन्होंने चाय पिलाई थी। जब वीडियो वायरल हुआ तो उन्हें बता चला कि वो बिलगेट्स थे। उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि वे लोग कौन हैं। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि अब उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाय पिलानी है। यहीं उनका ड्रीम है।

आपको बता दें कि डॉली चाय वाला अब सेलिब्रिटी बन चुका है। लोग उन्हें उनके चाय पिलाने के अंदाज की वजह से काफी पसंद कर रहे हैं।