भारत में एक दिन की राहत के बाद कोरोना संक्रमण के नए मामलों में फिर बड़ा उछाल आ गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते एक दिन में कोरोना के 1 लाख 94 हजार 720 नए केस दर्ज किए गए हैं और दैनिक संक्रमण दर भी बढ़कर 11.05 फीसदी हो गया है। देश में जारी कोरोना की तीसरी लहर के दौरान पहली बार ऐक्टिव मामले 9 लाख पार हो गए हैं।
फिलहाल देश में कोरोना के 9 लाख 55 हजार 319 ऐक्टिव केस हैं। यह आंकड़ा अब तक आए कुल कोरोना मामलों का 2.65 फीसदी है। वहीं, रिकवरी रेट भी कम होकर 96.01 फीसदी ही रह गया है। इस दौरान 442 कोरोना मरीजों ने दम भी तोड़ा है।
हालांकि, बीते एक दिन में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 60 हजार 405 रही लेकिन पिछले दिन की तुलना में यह भी कम है। इससे बीते दिन देश में कोरोना से करीब 70 हजार मरीज ठीक हुए थे।
More Stories
धुएं से शुरू हुआ, सादगी में खत्म हुआ एक युग ;पोप फ्रांसिस का निधन , जानिए पोप की अंतिम विदाई की पूरी प्रक्रिया
नहीं रहे पोप फ्रांसिस, 88 साल में ली आखिरी सांसें
इस देश को ‘भारत’ नाम किसने दिया? नामकरण की ऐतिहासिक यात्रा