CATEGORIES

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
Tuesday, April 1   9:45:49
corona-e1617096648813

COVID 19 ने पकड़ी रफ्तार: 412 नए केस के बाद एक्टिव मरीज 4,170 के पार

देश में कोरोना वायरस ने रफ्तार पकड़ ली है। मंगलवार को 412 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 4,170 पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक कार्नाटक में तीन नई मौतों के बाद इस जानलेवा बीमारी से मरने वालों की संख्या 5,33,337 हो गई है।

मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, फिलहाल भारत में कोविड मामलों की संख्या 4,50,09,660 है, जबकि रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत है। कोविड से मौत की दर 1.19 प्रतिशत है।

COVID-19 सब-वेरिएंट JN.1 के बढ़ते मामलों को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच, रविवार तक भारत में इस सब-वेरिएंट के कुल 63 मामलों का पता चला है।

ये भी पढ़ें – भारत में लगातार बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 628 नए केस

एएनआई ने सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि गोवा में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं, जहां एक ही दिन में 34 मामले सामने आए हैं। गोवा के अलावा 9 महाराष्ट्र से, 8 कर्नाटक से, 6 केरल से, 4 तमिलनाडु से और 2 तेलंगाना से हैं।