अफगान नागरिकों ने सोमवार को नई दिल्ली में UNHCR ऑफिस के सामने एक तीसरे देश में शरणार्थी कार्ड और पुनर्वास विकल्पों की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। वसंत विहार में यूएनएचसीआर ऑफिस में बड़ी संख्या में अफगान नागरिक जमा हुए और पुनर्वास के लिए शरणार्थी का दर्जा की मांग की है।
तालिबान ने पिछले हफ्ते अफगानिस्तान में दो दशक के युद्ध की समाप्ति की घोषणा की थी। बता दें कि जब से तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा किया है, अफगान नागरिक युद्धग्रस्त देश से बाहर निकलने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं।
More Stories
अंतरिक्ष से सुनीता विलियम्स ने किया वजन कम होने की अफवाहों का खुलासा, जानें क्या है सच्चाई
UPPSC के फैसले ने छात्रों को दी राहत: RO-ARO परीक्षा स्थगित, PCS एक दिन में होगा
Fake Calls: TRAI के नाम पर चल रहा नया ठगी का जाल, रहें सावधान