CATEGORIES

September 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  
Thursday, September 19   5:14:55
प्रतीकात्मक तस्वीर

कनाडा से बढ़ते तनाव के बीच सरकार की TV चैनलों को सलाह, देश के खिलाफ बोलने वालों को न दें मंच

कनाडा के साथ जारी डिप्लोमैटिक टेंशन के बीच सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने गुरुवार को टीवी चैनल्स के लिए एडवाइजरी की। इसमें सरकार ने TV चैनलों को ऐसे लोगों को चैनल पर न बुलाने की सलाह दी है, जो भारत विरोधी बयानबाजी करते हैं।

एडवाइजरी में मंत्रालय ने कहा कि हाल ही में ऐसे व्यक्ति को TV पर चर्चा के लिए बुलाया गया, जिस पर गंभीर अपराध और आतंकवाद के आरोप हैं और वो ऐसे संगठन से ताल्लुक रखता है जो भारत में बैन है। इस व्यक्ति ने कई टिप्पणियां कीं, जो देश की संप्रभुता/अखंडता, सुरक्षा और मित्र देशों से रिश्तों के लिहाज से नुकसानदेह थीं। इससे देश में हालात बिगड़ने का खतरा था।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की इस एडवाइजरी में किसी चैनल का नाम नहीं लिया गया है।

आपको बता दें कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मुद्दे पर भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। कनाडा ने इस हत्या का आरोप भारत पर लगाया है। गुरुवार देर रात अमेरिका के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर जेक सुलिवन ने व्हाइट हाउस में मीडिया से कहा कि वह इस हत्या के मामले में भारत के खिलाफ जांच में कनाडा के प्रयासों का समर्थन करते हैं।

सुलिवन ने आगे कहा- कोई भी देश हो इस तरह के कामों के लिए किसी को भी स्पेशल छूट नहीं मिलेगी। इधर फाइनेंशियल टाइम्स ने दावा किया है कि G20 समिट के दौरान बाइडेन सहित फाइव आइज देशों ने कनाडा के आरोपों पर चिंता जताई थी। इन देशों के प्रमुखों ने PM मोदी के सामने निज्जर की मौत का मुद्दा उठाया था।