अडाणी ग्रुप ने मंगलवार को मुंबई एयरपोर्ट का अधिग्रहण पूरा कर लिया। मुंबई एयरपोर्ट चलाने वाली कंपनी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड में अडाणी ग्रुप की कंपनी का 74% हिस्सा होगा।मुंबई एयरपोर्ट को तैयार करने वाली और पुरानी मालिक GVK ग्रुप मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से निकल गई है। GVK ग्रुप की पूरी 50.5% हिस्सेदारी और दूसरी दो विदेशी कंपनियों की 23.5% हिस्सेदारी अडाणी एंटरप्राइजेज की सब्सिडियरी कंपनी अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स ने अपने नाम कर लिया है। बची हुई 26% हिस्सेदारी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पास रहेगा।
मुंबई एयरपोर्ट देश का दूसरा सबसे बिजी एयरपोर्ट है। यहां भारत का लगभग एक तिहाई एयर ट्रैफिक होता है। अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (AAHL) द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि अब यह एयरपोर्ट देश का 33% एयर कार्गो ट्रैफिक भी कंट्रोल करेगा।
More Stories
सावधान! 15 फर्जी लोन ऐप्स से हो सकती है धोखाधड़ी, 80 लाख से ज्यादा यूजर्स हो चुके हैं शिकार
भारतीय सिनेमा ने खोया एक और रत्न, पंचतत्व में विलीन मशहूर फिल्ममेकर Shyam Benegal
क्या है OnlyFans ? PHD छोड़ जहां मिलियन कमा रही यूट्यूबर Zara Dar