31-08-2023
अडाणी ग्रुप पर आज गुरुवार को एक और विदेशी रिपोर्ट सामने आने के बाद कंपनी के सभी 10 शेयरों में दोपहर 12 बजे तक 2.5% की गिरावट दर्ज की गई। ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट में दावा किया गया है कि अडाणी ग्रुप के निवेशकों ने गुपचुप तरीके से खुद अपने शेयरों को खरीदकर बाजार में लाखों डॉलर का निवेश किया।
हालांकि, ग्रुप ने इन आरोपों का खंडन किया है। कहा है कि यह बदमान करने और मुनाफा कमाने की साजिश है। OCCRP ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि अडाणी ग्रुप की कंपनियों ने मॉरीशस के गुमनाम निवेश फंड्स के जरिए ग्रुप के शेयरों में करोड़ों रुपए का निवेश किया।
अडाणी ग्रुप का कहना है कि हम इन रीसाइकल्ड आरोपों को खारिज करते हैं। ये न्यूज रिपोर्ट तर्कहीन हिंडनबर्ग रिपोर्ट को फिर से जिंदा करने की एक कोशिश मालूम होती है। अडाणी ग्रुप ने कहा कि OCCRP ने जो आरोप लगाए हैं, वह 10 साल पहले बंद हो चुके मामलों से जुड़े हैं।
More Stories
International Mens Day 2024: समाज में सकारात्मक बदलाव की ओर एक कदम
पाकिस्तान से चेतावनी : मथुरा ईदगाह केस में सुनवाई से पहले सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी!
Satrangi Re: जब कविता कृष्णमूर्ति ने गानें के बजाय लफ्जों से रचा जादू