CATEGORIES

January 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
Friday, January 17   4:20:23
anita guha

‘जय संतोषी मां’ से हर दिल में बसने वाली अभिनेत्री अनिता गुहा, शानदार सफर का दर्दनाक अंत

‘जय संतोषी मां’ फिल्म में संतोषी माता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री अनिता गुहा का जन्म 17 जनवरी 1932 को हुआ था। मिस कोलकाता कॉन्टेस्ट जीतने वाली अनिता को बचपन से ही मेकअप का शौक था। स्कूल में भी वे टेलकम पाउडर और लिपस्टिक लगाकर जाती थीं, जिसके कारण कई बार शिक्षकों से डांट भी खानी पड़ती थी। महज तीन-चार साल की उम्र में ही आईने के सामने मां का मेकअप सामान लेकर खुद तैयार होने वाली अनिता 15 साल की उम्र में मुंबई आ गई थीं।

1955 में उन्हें पहली फिल्म ‘टांगेवाली’ मिली। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास नहीं चली, लेकिन अनिता ने दर्शकों का ध्यान खींचा। 1957 में उनकी फिल्में ‘देख कबीरा रोया’, ‘शारदा’, और ‘गूंज उठी शहनाई’ रिलीज हुईं। इन फिल्मों ने उन्हें इंडस्ट्री में एक पहचान दिलाई।

सुपरहिट भूमिकाएं
1961 में आई फिल्म ‘संपूर्ण रामायण’ में अनिता ने सीता जी का किरदार निभाया, जो बेहद लोकप्रिय हुआ। 1975 में उनकी दो ब्लॉकबस्टर फिल्में रिलीज हुईं—‘शोले’ और ‘जय संतोषी मां’। जहां ‘शोले’ ने 350 करोड़ का कारोबार किया, वहीं कम बजट की फिल्म ‘जय संतोषी मां’ ने 5 करोड़ का कारोबार कर सभी को चौंका दिया। इन फिल्मों के बाद अनिता रातों-रात सुपरस्टार बन गईं और जबरदस्त स्टारडम हासिल किया।

पर वो कहते हैं ना अर्ष से फर्श तक आने में ज्यादा वक्त नहीं लगता। कुछ वक्त बीतने के बाद अनिता की जिंदगी में भी एक वक्त ऐसा आया जब उन्होंने अपनी जिंदगी में वो दर्द झेला जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। बुढ़ापे में अनिता डिप्रेशन और चर्मरोग जैसी बीमारियों से पीड़ित रहीं। 20 जून 2007 को उनका निधन हो गया। धार्मिक फिल्मों में अपनी अद्भुत भूमिकाओं के लिए अनिता गुहा को आज भी याद किया जाता है।