महाराष्ट्र के पुणे पोर्श कांड मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। इस केस में कार चला रहे नाबालिग आरोपी की मां को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह जानकारी पुणे पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार द्वारा दी गई है। आरोपी की मां के खिलाफ आरोप हैं कि उसने अपने बेटे का ब्लड सैंपल बदलने के लिए अपना ब्लड सैंपल दिया था।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने कोर्ट में कहा कि नाबालिग आरोपी का ब्लड सैंपल उसकी मां ने अपने ब्लड सैंपल के साथ बदल दिया था, जिससे ये दिखाया जा सके कि घटना के समय वह नशे में धुत नहीं था।
आपको बता होगा कि कुछ दिनों पहले आरोपी की मांग का एक वीडियो वायरल भी हुआ था। जिसमें वे पुलिस ने गुहार लगा रही थी कि वो उसके बेटे की रक्षा करे। वीडियो में देख जा सकता है कि उसकी मां ने कहा है कि वायरल वीडियो उसके बेटे का नहीं था।
गौरतलब है कि पुणे के कल्याणी नगर इलाके में 18-19 मई की रात 17 साल 8 महीने के एक लड़के ने IT सेक्टर में काम करने वाले बाइक सवार युवक-युवती को टक्कर मारी थी, जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना के समय आरोपी नशे में था। वह 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कार चला रहा था।

More Stories
वक्फ संशोधन बिल पर देशभर में बवाल ;शाहनवाज हुसैन को मिली जान से मारने की धमकी…..
वडोदरा के रक्षित चौरसिया कांड मामले बड़ा खुलासा…..
डॉ. एम. शारदा मेनन: भारत की पहली महिला मनोचिकित्सक, जिन्होंने संवारी लाखों की जिंदगी