हालही में बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इस मामले के संदिग्ध आरोपी को NIA ने हिरासत में ले लिया है। आरोपी की पहचान शब्बीर बताई जा रही है। आरोपी को कर्नाटक के बेल्लारी से हिरासत में लिया गया है। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।
बीती एक मार्च को रामेश्वरम कैफे में ब्लास्ट हुआ था, जिसमें कम से कम 10 लोग घायल हुए थे। बेंगलुरु पुलिस ने इस धमाके के बाद गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून (UAPA) और विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। हालांकि गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद NIA ने जांच अपने हाथों में ले ली थी।
आपको बता दें कि NIA ने आरोपी पर 10 लाख रूपए का इनाम रखा था। उनकी तरफ से यह तसल्ली भी दी गई थी कि जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। और आज तकरीबन 12 दिन से चल रहे लुकाछुपी के इस खेल का अंत हुआ। शब्बीर को कर्नाटक के बेल्लारी से हिरासत में ले लिया गया है। जानकारी के मुताबिक शब्बीर 9 दिनों तक पूरे शहर में अलग-अलग भेस बनाकर घूमता रहा था।
एक CCTV कैमरा की रिकॉर्डिंग से पूरे मामले के बारे में पता चला था। दरअसल मामला यह था कि 1 मार्च को एक अंजान शख्स को रामेश्वरम कैफे में बैग छोड़कर जाते देखा गया था। उस बैग में बम था जिसकी वजह से एक भयंकर विस्फोट हुआ। वह शख्स एक बस में आया था। बस से उतरने के बाद कैफे में घुसकर आरोपी ने कूपन लिया और रवा इडली ऑर्डर की थी। लेकिन, बिना खाए ही वह बैग रखकर चला गया था। यह पूरी घटना कैफे में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी।
More Stories
मां बनी भगवान: बेटे को किडनी देकर नई जिंदगी दी, वडोदरा के रामपुरा गांव की कहानी
कंगना रनोट ने किया ऐलान अब नहीं बनाएंगी राजनीतिक फिल्में, ‘इमरजेंसी’ के दौरान आई मुश्किलों का किया खुलासा
HMPV वायरस से घबराएं नहीं, महामारी का खतरा नहीं, WHO के पूर्व भारतीय वैज्ञानिक का बड़ा बयान