यूपी के बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा हुआ है।जहां एक बस को पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लाशें सड़कों पर बिखर गईं।इस हादसे में 18 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो गई है,जबकि दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसा बाराबंकी के रामसनेही घाट के पास अयोध्या-लखनऊ हाइवे पर आधी रात को हुआ है।बताया जा रहा है कि बस हरियाणा के पलवल से बिहार जा रही थी।बस में मजदूर सवार थे, जो बिहार लौट रहे थे।बस में लगभग 140 यात्री सवार थे, जिनमें से 18 की मौके पर ही मौत हो गई। घायल ने बताया कि वो सभी पंजाब और हरियाणा में मजदूरी करते थे और अपने घर बिहार लौट रहे थे।
More Stories
हैवान बना बेटा ; मटन के लालच में मां की कर दी हत्या, कलेजा निकाल तवे पर भूनकर खाया
क्या ममता बनर्जी की राजनीति में बदलाव लाएगा भगवा प्रभाव? जानिए 2026 के चुनाव का बड़ा खेल!
कौन है ‘लेडी डॉन’ जिकरा? जिसका नाम लेते ही गलियां सूनी हो जाती हैं… और दिलों में दहशत उतर जाती है!