यूपी के बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा हुआ है।जहां एक बस को पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लाशें सड़कों पर बिखर गईं।इस हादसे में 18 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो गई है,जबकि दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसा बाराबंकी के रामसनेही घाट के पास अयोध्या-लखनऊ हाइवे पर आधी रात को हुआ है।बताया जा रहा है कि बस हरियाणा के पलवल से बिहार जा रही थी।बस में मजदूर सवार थे, जो बिहार लौट रहे थे।बस में लगभग 140 यात्री सवार थे, जिनमें से 18 की मौके पर ही मौत हो गई। घायल ने बताया कि वो सभी पंजाब और हरियाणा में मजदूरी करते थे और अपने घर बिहार लौट रहे थे।
More Stories
रक्षित कांड: ड्राई स्टेट में हर गली में छलकते जाम का राज़!
रात का भोजन स्किप करना हेल्थ के लिए अच्छा या खतरनाक!
उफ्फ! ये गर्मी! 20 राज्यों में लू और चिलचिलाती धूप का अलर्ट, जानें मौसम का हाल