ABVP’s Protest at MS University : गुजरात के वड़ोदरा की MS यूनिवर्सिटी में नई शिक्षा नीति के तहत छात्रों को अगले वर्ष में प्रवेश देने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आवाज बुलंद की है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। वडोदरा की MS यूनिवर्सिटी में भी छात्रों के हित में एबीवीपी द्वारा लगातार मुद्दे उठाए जाते रहे हैं। इसी के तहत गुजरात की सभी यूनिवर्सिटी में एक समान नियम लागू करने की मांग के साथ एबीवीपी के छात्र एमएस यूनिवर्सिटी की हेड ऑफिस पहुंचे ,लेकिन यहां हेड ऑफिस के गेट को ताला लगाकर छात्रों को प्रवेश से रोका गया।
इसके बाद छात्रों ने गेट कूद कर अंदर पहुंचकर मुख्यालय के बाहर बैठकर जमकर नारेबाजी की और नई शिक्षा नीति के तहत छात्रों को आगे के वर्ष में प्रवेश देने की मांग की।
छात्रों के हित में एबीवीपी की मांग को आखिरकार रजिस्ट्रार ने बाहर आकर आवेदन के रूप में स्वीकार किया और इस मामले नियम के तहत कार्यवाही की बात कही।
![](https://vnmtvnews.com/wp-content/uploads/2023/09/334932638_5761922917268107_7483947632124436142_n.jpg)
More Stories
साबरकांठा में शिक्षक बना हैवान, 10वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के साथ गेस्ट हाउस में गलत काम
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई: 50 अवैध घुसपैठिए पकड़े गए, 16 बांग्लादेशी डिपोर्ट
10 ग्राम सोने की कीमत 85,000 रुपये के पार, चांदी में भी तेजी