गुजरात में जिस सेक्स वीडियो के चलते सियासी भूचाल आया है, उसमें अब पुलिस एक्टिव हो गई है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है।आरोपी आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ता मधाभाई पटेल और मुकेश राजपूत ने वायरल हुई अश्लील वीडियो क्लिप को बीजेपी सांसद परबतभाई पटेल का होने का दावा किया था।
जिस पर सांसद के बेटे शैलेश पटेल ने मंगलवार को मधाभाई पटेल और मुकेश राजपूत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, साथ ही उनके पिता को बदनाम करने और पैसे ऐंठने की साजिश का आरोप लगाया था।
More Stories
दुबई शहजादी खान केस -:कानून के आगे मजबूर हुई एक पिता की गुहार
उम्र बदलने से नियत नहीं बदलती हर गलत काम की सजा मिलनी चाहिए
”औरंगजेब क्रूर नहीं ” समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के बयान पर हुआ हंगामा