CATEGORIES

March 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
Saturday, March 29   3:30:16

राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान पर AAP नेता ने उठाए सवाल

26-06-2023, Monday

राहुल गांधी बड़ा दिल दिखाएं : AAP मंत्री सौरभ भारद्वाज

केजरीवाल जेल से डरते हैं, इसलिए BJP के साथ : कोंग्रेस

आम आदमी पार्टी ने राहुल गांधी से बड़ा दिल दिखाने को कहा है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा की राहुल गांधी अकसर दोहराते हैं की ‘मैं नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलकर बैठा हूं।’ लेकिन राहुल को विपक्षी दलों को भी प्यार देना चाहिए।अगर विपक्षी दल आपके पास प्यार मांगने आए हैं और आप कहते हैं कि आपके पास यह नहीं है, तो यह आपके मोहब्बत की दुकान पर सवाल खड़ा करता है।

AAP के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस नेता अजय माकन ने इस पर कहा की दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल कांग्रेस से समर्थन मांग रहे हैं। दूसरी तरफ वे पार्टी के खिलाफ बोल रहे हैं।ऐसा करके वे क्या चाहते हैं, क्या वे हमारा समर्थन लेना चाहते हैं या कांग्रेस से दूरी बनाना चाहते हैं। बात बिल्कुल साफ है कि अरविंद केजरीवाल जेल नहीं जाना चाहते इसलिए वो BJP के साथ हैं। उनका एकमात्र मकसद विपक्ष की एकता को तोड़ना है।