CATEGORIES

March 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
Friday, March 14   1:57:46
Taare Zameen Par

जल्द रिलीज होगी आमिर खान की अगली फिल्म,”सितारे जमीन पर”

12-10-2023

बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट एक्टर आमिर खान अपने अलग किरदार की वजह से हमेशा दर्शकों के जहन में अलग छाप छोड़ देते है। तारे जमीन पर तो आपको याद ही होगी। जिसमे आमिर खान एक टीचर का किरदार निभाते दिखाई दिए थे।

हाल फिलहाल आमिर खान अपनी बेटी आईरा की शादी और लाल सिंह चढ़ा के बाद उनकी अगली फिल्म कौन सी होगी इस बात को लेकर चर्चा में है। उनकी पिछली फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग से कुछ समय के लिए ब्रेक ले लिया था। इसी बीच उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म के बारे में लोगो को जानकारी दी है। जानकारी देते हुए आमिर ने बताया की इस फिल्म का नाम सितारे जमीन पर होगा। ये नाम सुनकर आपको भी तारे जमीन पर की याद आई होगी , तो आपको बता दे दोनो फिल्मों का कनेक्शन भी है जिसके बारे में भी आमिर ने खुद बताया।

एक मीडिया हाउस कॉन्क्लेव में बात करते वक्त आमिर खान ने बताया “मैंने अभी तक पब्लिकली इसके बारे में बात नही की है और अब भी ज्यादा नहीं कह पाऊंगा लेकिन में आपको फिल्म का टाइटल बता सकता हूं। फिल्म का नाम है सितारे जमीन पर, आपको मेरी फिल्म तारे जमीन पर जरूर याद होगी और अब हम उस ही थीम के साथ 10 कदम आगे बढ़ रहे है, तो नाम है सितारे जमीन पर।

फिल्म के बारे में और जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की तारे जमीन पर ने आपको रुलाया था। लेकिन सितारे जमीन पर आपको हसाएगी और एंटरटेन करेगी। सितारे जमीन पर में 9 बच्चे जिनके खुद के भी इश्यूज है वो मेरी मदद करेंगे।

इस खबर के सामने आते ही फैंस में एक्सिटमेंट नजर आ रहा है। गौरतलब है की आमिर खान आखिरी बार लाल सिंह चड्ढा में नजर आए थे और अब उनकी आने वाली फिल्म को दर्शकों से कितना प्यार मिलता है ये देखने वाली बात होगी।