लोकसभा चुनाव 2024 के चलते राजनीति की दुनिया में हलचल मची हुई है। ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी ने तो इस दुनिया में आग लगा दी है। हर तरफ गरमा गर्मी का माहौल बना हुआ है। सभी पार्टियां आरोप-प्रत्यारोप का खेल खेलने में व्यस्त हैं। इसी के साथ सभी कैंपेन करते भी नज़र आ रहे हैं।
दिल्ली लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज, यानी 25 अप्रैल को आम आदमी पार्टी (AAP) ने पार्टी का कैंपेन सॉन्ग ‘जेल के जवाब में हम वोट देंगे…’, लॉन्च किया है। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद थे। लेकिन, इस पूरे इवेंट की खास बात यह रही कि कार्यक्रम के लिए बनाए गए स्टेज के बीच में AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के लिए कुर्सी खाली रखी गई थी।
इस थीम सॉन्ग की शुरुआत में अरविंद केजरीवाल इन्क्लाब का नारा लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस सॉन्ग के जरिए आम आदमी पार्टी ने यह संदेश दिया है कि “दिल्ली की जनता अब जेल का जवाब वोट से देगी।” वीडियो में पार्टी ने यह बताया कि मोदी सरकार ने तेल बेचा, रेल बेची, बैंक बेची और भ्रष्टाचार भी किया। और अब इस देश को बचाने के लिए संविधान है, इसलिए अब सब लोग तानाशाही सरकार को छोड़ देंगे। केजरीवाल की तारीफ करते हुए कहा गया है कि इस सरकार ने लोक प्रिय सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल भेजा। तो इसके बदले अब चुनाव में लोग वोट AAP को देंगे।
Aam Aadmi Party का Loksabha Elections के लिए Campaign Song Launch | LIVE https://t.co/lDf9LhJQEn
— AAP (@AamAadmiParty) April 25, 2024
AAP का कैंपेन सॉन्ग ‘जेल के जवाब में हम वोट देंगे…’, लॉन्चिंग के मौके पर मंत्री गोपाल राय ने कहा कि चुनाव अभियान को लोगों तक पहुंचाने के लिए थीम सॉन्ग लॉन्च किया गया है। थीम सॉन्ग इस चुनाव में अहम भूमिका निभाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली के लोग अबकी बार तानाशाह सरकार को लोकसभा चुनाव में करारा जवाब देंगे।
दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने आगे कहा, “दिल्ली के लोगों ने अपने प्रचंड बहुमत से बार-बार अरविंद केजरीवाल को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया… आज के कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल की कुर्सी खाली रखने के पीछे का संदेश यह है कि उनका शरीर जेल में है उनका विचार यहीं हैं… आज हमने अपना थीम सॉन्ग लॉन्च किया है… मुझे उम्मीद है कि गाना ‘जेल का जवाब वोट से’ के माध्यम से हम और लोगों को अपनी मुहिम में जोड़ने में कामयाब होंगे और 25 मई को लोग इस तानाशाही का जवाब वोट से देंगे।”
More Stories
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार
कोटा में अहमदाबाद की छात्रा ने की आत्महत्या, 22 दिनों में 5वीं घटना, NEET की कर रही थी तैयारी
वडोदरा की नर्मदा कैनाल में एक और हादसा, कुत्ते को बचाने की कोशिश में युवक की दर्दनाक मौत