गुजरात की वडोदरा शहर में विश्वामित्री की बाढ़ के बाद अब सफाई एक बड़ी चुनौती के रूप में उभर कर सामने आ रही है,जिसके लिए वडोदरा की सफाई टीम कम पड़ रही है।
वडोदरा के अलग-अलग इलाकों में भर गए विश्वामित्री के पानी अब उतर गए हैं, लेकिन पानी भर जाने से वडोदरा शहर गंदगी में तब्दील हो गया है। जहां देखो वहां गंदगी का माहौल दिख रहा है, जिसकी साफ सफाई युद्ध के स्तर पर कॉरपोरेशन द्वारा शुरू की गई है,लेकिन वडोदरा कारपोरेशन के सफाई कर्मचारी इस बड़े सफाई अभियान में कम ही पड़ रहे है ऐसे में अहमदाबाद और सूरत से भी कारपोरेशन के कर्मचारियों को सफाई के लिए भेजा गया है।
अहमदाबाद से ढाई सौ जितने सफाई कर्मचारियों की टीम 10 जेसीबी मशीन और 25 जितने ट्रक के साथ अहमदाबाद से आई है, जो वडोदरा के अलग-अलग इलाकों पर सफाई कर रही है। सोमा तालाब से वाघोडिया रिंग रोड तक यह कार्यवाही जारी है, जिसकी जानकारी अहमदाबाद के सॉलिड वेस्ट विभाग के डायरेक्टर राकेश मिलिशीया ने दी।
वडोदरा के सोमा तालाब इलाके में चल रही साफ सफाई पर वडोदरा कांग्रेस की नगरसेवक अलका पटेल ने कहा की अगर वडोदरा के पास अहमदाबाद जैसी टीम हो तो हमें उन्हें अहमदाबाद से बुलाने की जरूरत ना पड़े।
More Stories
सूरत में खुला फर्जी अस्पताल का काला धंधा: बिना डिग्री के डॉक्टरों का खेल, प्रशासन की लापरवाही पर सवाल!
UP में 3 दिन तक फ्री दिखाई जाएगी ‘The Sabarmati Report’, जानें CM योगी ने फिल्म देखकर क्या कहा-
पाकिस्तान की शर्मनाक करतूत: शहीद सैनिकों के शव गधे पर लादकर ले जाने का वीडियो हुआ वायरल!