CATEGORIES

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
Friday, November 22   2:36:25
vadodara update new

कहीं घरों में भरा पानी, तो कहीं नदी में तबदील सड़कें, वडोदरा बारिश के हालातों पर एक नजर

गुजरात के वडोदरा में कल रेड अलर्ट के बाद भारी बारिश हुई, जिसके चलते पूरा जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। एक ओर लोगों के घरों में पानी इस कदर भर गया है कि उन्हें शरण लेने के लिए उपरी इलाकों में जाना पड़ा। इसकी वजह से लोगों को आवाजाही बाधित होने से दर-दर भटकना पड़ रहा है। इस बारिश की तबाही के बीच ऐसे फुटेज सामने आए जिसे देखने के बाद आपकी आंखे फटीं की फटीं रह जाएंगी।

शहर में एक बच्ची की तबियत इतनी खराब हो गई की उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत आ गई, लेकिन आवाजाही बाधित होने की वजह से किसी प्रकार का साधन नहीं मिलने के चलते बच्ची के माता पिता ने लगभग डेढ़ किमी का सफर तय कर बच्ची को अस्पताल पहुंचाया।

इसी तबाही के बीच वडोदरा पुलिस फरिश्ता बनकर सामने आई है। एक ओर बारिश के पानी ने लोगों के घर की रसोई की आग बुझा दी है। वहीं दूसरी ओर वडोदरा पुलिस जरूपतमंदो तक भोजन पहुंचाने में जुटी हुई है।

इस बारिश ने वडोदरा ही नहीं आस पास के इलाकों में भी हडकंप मचा दिया है। भेंसान का उबेन डैम ओवरफ्लो हो गया है। डैम ओवरफ्लो होने की वजह से प्रशासन सतर्क हो गई है। आसपास के गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

इस बीच नर्मदा और भरूच के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। यहां सरदार सरोवर डैम का जलस्तर नीचे आ गया है, जिससे यहां के लोगों ने चैन की सांसे ली।

भारी बारिश से सिद्धपुर में लोगों का स्थानांतर कर दिया गाय है। पूर्व विधायक चंदनजी ठाकोर ने पीड़ित का हालचाल जानने पहुंचे।

भारी बारिश के बीच डभोई के थुवावी में खेत में 11 लोगो फंस गए थे जिन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित बचा लिया गया है।