अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के चालीस कर्मचारी – 19 प्रोफेसर और 25 गैर-शिक्षण कर्मचारी – कोविड वायरस की चपेट में आ कर अपनी जान गवा बैठे है| AMU के वाइस चांसलर तारिक मंसूर ने ICMR को लिखा ” मौतें एक “घातक” संस्करण से हुईं, और जीनोम अनुक्रमण के लिए कहा गया”| नमूने दिल्ली के CSIR को भेजे गए हैं| इसी के चलते राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिंता जताते हुए ट्वीट कर इस पूरे मामले की जांच की मांग सामने रखी है| उनका ऐसा मनन न है की कही यह सभी मौते कोरोना के दूसरे वैरिएंट से तोह नहीं हुई है, इस बात का जल्द से जल्द पता लगाना चाहिए||
उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पिछले 20 दिन में कोरोना से 18 सेवारत प्रोफेसर अपनी जान गंवा चुके हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसे दुखद और चिंताजनक बताते हुए इसकी जांच की मांग की है।
सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि यह बेहद दुखद एवं चिंताजनक है कि पिछले 20 दिनों में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के 18 सेवारत प्रोफेसर्स का कोरोना से निधन हो गया, इसकी जांच होनी चाहिए कि यह कोरोना वायरस का कोई नया वैरिएंट तो नहीं है।वर्तमान में बने हुए हालातों में कोरोना से संबंधित हर पहलू को गंभीरता से लेना अत्यावश्यक है।
More Stories
स्टेज 4 के कैंसर से 40 दिन में लौटी नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी, जानें कौन सा था वो राम बाण इलाज
उपचुनाव 2024: 50 सीटों पर उलटफेर, भाजपा और ममता बनर्जी ने किया अपना दबदबा साबित, विपक्षी दलों को लगे जोरदार झटके
गुजरात में भाजपा की बड़ी वापसी: वाव सीट पर स्वरूपजी ठाकोर की ऐतिहासिक जीत