CATEGORIES

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
Tuesday, April 29   7:49:21

वडोदरा में भगवान परशुराम जयंती पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन

भगवान परशुराम की जन्म जयंती के पावन अवसर पर वडोदरा शहर में आज समस्त गुजरात ब्राह्म समाज, वर्ल्ड ब्राह्मण कैडरेशन और समस्त गुजरात ब्रह्म शक्ति जागृति मंच के तत्वावधान में एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया।

इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, भक्त और कई प्रमुख राजनेता शामिल हुए। शोभायात्रा के दौरान शहर के विभिन्न हिस्सों में विशेष व्यवस्थाएं की गईं, जिसमें नो-पार्किंग जोन और ट्रैफिक डायवर्जन शामिल थे, ताकि जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

शोभायात्रा आज शाम 5 बजे सूर्य गरबा ग्राउंड से शुरू हुई और पंचमुखी महादेव मंदिर पर समाप्त हुई। यह यात्रा नवीन पानीगेट पुलिस स्टेशन सर्कल, आयुर्वेदिक त्रि-मार्ग, एकता भवन त्रि-मार्ग, जूना पानीगेट पुलिस स्टेशन त्रि-मार्ग, पानीगेट दरवाजा, मांडवी, लहेरीपुरा दरवाजा, न्यायमंदिर, पद्मावती त्रिकोण, गांधीनगर गृह और जयंती बाग सर्कल से होकर गुजरी। इस दौरान भक्तों ने भगवान परशुराम के जयकारों के साथ उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।शोभायात्रा में रंग-बिरंगी झांकियां, भक्ति भजनों की प्रस्तुति और पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुनों ने सभी का मन मोह लिया।

विशेष रूप से छत्रपति संभाजी महाराज की झांकी ने दर्शकों का ध्यान खींचा, जिसमें उनके शौर्य और बलिदान को दर्शाया गया। इसके अलावा, भगवान परशुराम के जीवन और उनके कृत्यों को दर्शाती झांकियां भी प्रदर्शित की गईं, जिनमें उनके द्वारा क्षत्रिय वंशों के अहंकार को नष्ट करने और धर्म की स्थापना के प्रसंगों को जीवंत किया गया।

शोभायात्रा के दौरान पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को काली पट्टी बांधकर  श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
शोभायात्रा के मार्ग पर जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर भगवान परशुराम का स्वागत किया। स्थानीय लोगों ने भी इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया