सूरत: बारिश का मौसम शुरू होते ही लगातार कहीं पुल तो कहीं मकान धराशाही होने की खबरें सामने आ रही है। एक ओर जहां जगह-जगह पानी भरने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, वहीं दूसरी ओर ऐसी घटनाएं लोगों के जीवन के लिए बड़ी समस्या बनती जा रही है।
गुजरात के सूरत के सचिन के पालीगाम में एक पांच मंजिला इमारत धराशाई होने से हड़कंप मच गया। घटना के चलते पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल देखा गया। इमारत धराशाई होने की घटना की जानकारी दमकल विभाग और पुलिस को दी गई। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
इस 5 मंजिला इमारत में कई परिवार रहते भी थे ऐसे में फायर के उच्च अधिकारियों और सूरत के पुलिस कमिश्नर डॉक्टर अनुपम सिंह गहलोत समेत के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की सहायता भी ली गई। जिला कलेक्टर म्युनिसिपल कमिश्नर समेत के उच्च अधिकारी भी मौके पर देखने मिले।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल