गुजरात के वडोदरा शहर की एक छह साल की बच्ची को मोबाइल फोन की इतनी गंदी लत लगी जिसे छुड़ाने में परिजनों के छक्के छूट गए। असल में बच्ची सोशल मीडिया पर आने वाले हर फैशन को फॉलो करना चाहती थी और वैसा ही वीडियो बनाकर पोस्ट करना चाहती थी। इसके बारे में जब उसने अपने माता-पिता से बात की तो उन्होंने इस बारे में काउंसलर से परामर्श लिया। 6 सेशन के बाद बहुत ही मुश्किल से उस बच्ची की लत छूट पाई।
दरअसल शहर की एक ट्रांसपोर्टर की पत्नि को किट्टी पार्टियां करने का बहुत शौक था। वो पार्टियों में अपनी 4 साल की बेटी को भी ले जाती थी। और देखते ही देखते बेटी के तेवर में परिवर्तन नजर आने लगा। उसकी बेटी जब पार्टियों में जाती थी तो वहां पर मौजूद सभी लोगों के तौर तरीकों को गौर से देखती थी कि वे क्या पहनते हैं। कैसे रहते हैं कैसे बोलते हैं। बस ऐसे ही धीरे-धीरे बच्ची को फैशन ब्लॉगर को फॉलो करने की लत लग गई।
फैशन ब्लॉगर जो भी करती उस बच्ची को वैसा ही करना पड़ा। जैसे वो जो कपड़े पहनती, कैसा मेकअप करती, कैसे हेयरस्टाइल करती बच्ची को भी वैसा ही करना पड़ता था। इतना ही नहीं उसने अपने पिता से वैसी ही प्रोफेशनल मेकअप किट जिद करके मंगवाई थी। 4 साल की बच्ची को देखते ही देखते फैशन पर रील बनाने का जुनून सवार हो गया। और ऐसे ही 2 साल बीत गए।
जब ये परिस्थिती हद से बाहर हो गई तो बच्ची के माता पिता ने उसे काउंसर के पास ले जाना शुरू कर दिया। 6 सेशन के बाद जाकर उस बच्ची की परिस्थिती नॉर्मल हो पाई। अब वह दूसरे बच्चों की तरह ही सामान्य है और उसी प्रकार स्कूल जाती है।
उसके माता-पिता को भी बच्ची की ये लत समझ आ गई और उन्होंने बच्ची को फोन देना बंद कर दिया। अब वह सोशल मीडिया नहीं देखती और न ही वीडियो बनाती है। अब वह तभी फोन उठाती है जब उसे उसके माता-पिता को कॉल करना होता है।
इस मामले से सभी के माता-पिता को एक सीख जरूर मिलती है कि आज का जो दिखावे का दौर चल रहा है वह बच्चों पर किस तरह भारी पड़ सकता है। इससे परिजनों को ध्यान देने की आवश्यकता है कि वे बच्चों को सोशल मीडिया से जितना हो सके दूर रखें ये शौक देखते ही देखते कैसे लत बन जाता है इसका पता नहीं चलता और जब पता चलता है तब बहुत देर हो जाती है।
More Stories
कड़कड़ाती ठंड का कहर! 72 घंटे में 29 मौतें, 17 राज्यों में कोल्ड वेव अलर्ट
M. S. University के विवादास्पद VC का इस्तीफ़ा, हाईकोर्ट में सुनवाई के पहले ही लिया फैसला
मुंबई पहुंचा कोरोना जैसा HMPV, 6 महीने की बच्ची वायरस से संक्रमित