CATEGORIES

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
Sunday, November 24   12:10:22

गुजरात में 23 सालों बाद इतना भीषण चक्रवात आने की संभावना जताई जा रही है

ताऊ ते चक्रवात तेज गति से गुजरात की और आगे बढ़ रहा है।15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है।यह साइक्लोन गुजरात के तटों से आज रात तक टकराएगा। मौसम विभाग ने इस साइक्लोन को अत्यंत तीव्र चक्रवर्ती समुद्री चक्रवात घोषित किया है जिसके चलते राज्य में ग्रेट डेंजर अलर्ट दिया गया है और सौराष्ट्र में करीब 10 इंच कितने बारिश की संभावना भी जताई जा रही है सौराष्ट्र के विभिन्न जिलों से राज्य सरकार ने 200000 लोगों को स्थानांतरित कर दिया है ताकि उन्हें जानमाल के नुकसान से बचाया जा सके 19000 मछुआरे समंदर से वापस लौट आए हैं राज्य सरकार द्वारा की जा रही इस कवायद में केंद्र सरकार की सहायता कर रही है गुजराती गिर सोमनाथ अमरेली भावनगर पोरबंदर और जूनागढ़ जिले चक्रवात का ज्यादा असर देखने में लगता है वहीं मध्य गुजरात दक्षिण गुजरात के शहरों में भी चक्रवात के असर के भाग रूप तेज हवाएं और बारिश दर्ज की जा रही है करीबन 15 जिलों में 17 से 175 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है ऐसे में एनडीआरएफ की 44 टीमों को तैनात कर दिया गया है और एफडीआरएस की टीम भी मुस्तैद है आज रात 8:00 से 11:00 के बीच पोरबंदर और महुआ के बीच चक्रवात के टकराने की संभावना है गुजरात के वेरावल और जाफराबाद बंदर पर सबसे भयानक 10 नंबर का सिग्नल लगा दिया गया है गौरतलब है कि बीते सालों बाद इतनी भीषण चक्रवात का सामना कर रहा है।