1)वड़ोदरा मिल जीन एसोसिएशन (लहरीपुरा न्यू रोड /संत कबीर रोड /बरानपुरा) 28 अप्रैल से 5 मई तक दोपहर 3 बजे तक ही खुले रहेंगे।
2) संत कबीर रोड टाइल्स मार्केट और सोमा तालाब टिंबर मार्केट 26 अप्रैल से 2 मई तक दोपहर 1 बजे बाद संपूर्ण रूप से बंद रहेंगे।
3) वड़ोदरा वेल्डिंग मर्चेंट एसोसिएशन 28 अप्रैल से 5 मई तक दोपहर 3 बजे से बंद रहेगा।
4) वड़ोदरा व्यापार विकास एसोसिएशन अंतर्गत बरोड़ा ऑप्टिकल एसोसिएशन, बरोड़ा सैनिटरी एसोसिएशन, बरोड़ा टाइल्स एंड मार्बल एसोसिएशन के बाजार 26 अप्रैल से 2 मई तक दोपहर 3 बजे तक खुले रहेंगे।
5) मंगल बाज़ार इलेक्ट्रिक एसोसिएशन 27 अप्रैल से 3 मई तक सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही खुला रहेगा।
6) बरोड़ा इलेक्ट्रिक कांट्रेक्टर एंड मर्चेंट एसोसिएशन 28 अप्रैल से 5 मई तक सुबह 10 से दोपहर के 3:00 बजे तक काम करेगा।प्रतापनगर आयरन एंड स्टील मर्चेंट एसोसिएशन 28 अप्रैल से 5 मई तक 3:00 बजे के बाद बंद रहेगा।
7) प्रतापनगर आयरन एंड स्टील मर्चेंट एसोसिएशन 28 अप्रैल से 5 मई तक दोपहर के 3:00 बजे बाद बंद रहेगा।
More Stories
21वीं सदी में कॉर्पोरेट मैनेजमेंट का नया दौर
गुजरात पर कितना कर्ज? विधानसभा में पेश हुई रिपोर्ट ने खोले आंकड़ों के राज
वक्फ संशोधन बिल पर कल लोकसभा में होगा मंथन ; सियासी घमासान तय!