CATEGORIES

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
Monday, November 25   6:41:09
2-1-1

बंगाल में करीब 50-50 चुनावी रैलियां करने का कार्यक्रम

4 Mar. West Bengal and Assam: पश्चिम बंगाल और असम समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसे लेकर गुरुवार को भाजपा कोर ग्रुप की बैठक होने वाली है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, जेपी नड्‌डा और बीएल संतोष समेत पार्टी के दूसरे नेता शामिल होंगे।

मीटिंग में नेताओं का बंगाल पर फोकस रहेगा, क्योंकि वहां 9 मार्च से पहले फेज के लिए नामांकन शुरू हो जाएगा और 27 मार्च को मतदान होगा। ऐसे में पार्टी के नेता दो से तीन फेज की सीटों पर प्रत्याशियों का निर्णय करेंगे। देर शाम तक 60 से 91 बैठकों पर उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी होने के आसार हैं। इधर, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी कोलकाता में पार्टी नेताओं के साथ मीटिंग करने वाली हैं। इसमें TMC अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेगी।

असम की बैठकों पर भी फैसला

भारतीय जनता पार्टी की बैठक में असम में पहले फेज में होने वाले चुनाव को लेकर भी पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा करेगी। असम की 126 सीटों पर तीन चरण में चुनाव होंगे। 27 मार्च को पहले फेज की 47 सीटों के लिए मतदान होगा। 1 अप्रैल को दूसरे चरण में 39 सीटों पर और 6 अप्रैल को तीसरे चरण की 40 सीटों पर वोटिंग होनी है।

राज्य के कोर ग्रुप के लीडर भी होंगे शामिल

बैठक में बंगाल और असम के कोर ग्रुप के नेता भी शामिल रहेंगे। बंगाल से प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और राज्य के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय शामिल रहेंगे। वहीं असम से मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, हेमंत बिश्व सरमा और प्रदेश अध्यक्ष रंजीत कुमार दास मौजूद होंगे।

बंगाल में मोदी की 20 रैलियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल में 20 और असम में 6 रैलीयों में भाग लेंगे, जबकि गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का बंगाल में करीब 50-50 चुनावी रैलियां करने का कार्यक्रम है। इसकी शुरुआत 7 मार्च को ब्रिगेड मैदान में मोदी की रैली से की जाएगी। इस रैली के लिए BJP ने 10 लाख से ज्यादा लोग जुटाने का दावा भी किया है। इस दिन प्रधानमंत्री भाजपा के परिवर्तन् यात्रा के समापन समारोह को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और जेपी नड्डा बंगाल चुनाव अभियान में पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री के बंगाल बात करें तो पीएम मोदी खुद पिछले एक महीने में 3 बार बंगाल का दौरा कर चुके हैं। इसके अलावा वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी कई कार्यक्रमों में भाग ले चुके हैं।

क्या है बंगाल और असम में पार्टियों की स्थिति?

प्रदेश में अभी तृणमूल कांग्रेस की सरकार है। 2016 के चुनाव में TMC को 211 सीटें मिली थीं। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 42 में से 18 सीटें जीती थीं। इसलिए विधानसभा चुनाव में पार्टी ने पूरा जोर लगा दिया है। इस बार का चुनाव TMC बनाम BJP हो गया है। यहां कांग्रेस, वामदलों और इंडियन सेकुलर फ्रंट के बीच गठबंधन तय है। फुरफुरा शरीफ के इंडियन सेकुलर फ्रंट को 30 बैठकें दी गई हैं। असम में 2016 में बीजेपी की सरकार बनी थी। उसे 60 बैठकें मिली थीं। सहयोगी दलों को 26 सीटें हासिल हुई थीं। वहीं कांग्रेस को 26 और AIUDF को 13 सीटें अपने नाम की थीं।